Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SP Goyal : मुख्य सचिव एसपी गोयल ने संभाला कार्यभार, बोले- प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का होगा प्रयास

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:16 PM (IST)

    UP Chief Secretary SP Goyal Took Charge एसपी गोयल ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने तथा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के पूरे प्रयास किये जायेंगे। इसके साथ ही साथ प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को समयबद्धता एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराना सुनिश्चित किया जायेगा।

    Hero Image
    मुख्य सचिव एसपी गोयल ने संभाला कार्यभार

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसपी गोयल ने आज लोक भवन में उत्तर प्रदेश के 56वें मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया।

    मुख्य सचिव के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद 1989 बैच के आईएएस टॉपर एसपी गोयल ने प्रेस प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के वरिष्ठतम प्रशासनिक पद पर सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस व जीरो करप्शन की कार्य प्रणाली हमारी शीर्ष वरीयता में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास एवं आर्थिक विकास की नीतियों को धरातल पर उतारने का पूरा जोर रहेगा। एसपी गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने तथा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के पूरे प्रयास किये जायेंगे।

    यह भी पढ़ें- IAS Shashi Prakash Goyal : सीनियर आइएएस अफसर एसपी गोयल उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, मनोज कुमार सिंह से लिया चार्ज

    इसके साथ ही साथ प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को समयबद्धता एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराना सुनिश्चित किया जायेगा। प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने के लिये ठोस कदम उठाये जायेंगे, जिससे प्रदेशवासियों को एक खुशहाल प्रदेश एवं युवाओं को एक बेहतर भविष्य मिल सके।

    यह भी पढ़ें- IAS Shashi Prakash Goyal :कर्मठ अधिकारी की छवि वाले SP Goyal की भी UP को विकास की राह पर ले जाने में अहम भूमिका

    इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।