Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Cabinet Decision: यूपी के सात बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर संवारने के लिए मिलेगी 90 साल की लीज

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 02:35 AM (IST)

    यूपीएसआरटीसी ने पीपीपी मॉडल पर बस अड्डे बनाने के लिए दूसरे विभागों से मिली भूमि की लीज को 90 साल कर दिया है। इससे निवेशक बस अड्डों को विकसित करने में अधिक रुचि दिखाएंगे। पहले चरण में 23 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया है जिसमें सात बस अड्डों की भूमि यूपीसीडा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग से लीज पर मिली है।

    Hero Image
    दूसरे चरण के लिए भी क्रिसिल लि. फर्म का चयन करके फिजिबिलिटी स्टडी कराई जा रही है।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पीपीपी मॉडल पर बस अड्डे बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को दूसरे विभागों से मिली भूमि की लीज अब 90 साल की होगी। इससे निवेशक पीपीपी मॉडल पर बस अड्डों को विकसित करने में अधिक रूचि दिखाएंगे। पहले और दूसरे चरण में कुल सात बस अड्डों को निगम दूसरे विभागों से मिली भूमि पर संवारेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने पहले चरण में 23 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने के लिए चिन्हित किया है। इसके लिए विकासकर्ता चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। दूसरे चरण के लिए भी क्रिसिल लि. फर्म का चयन करके फिजिबिलिटी स्टडी कराई जा रही है। 

    कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव स्वीकृत

    परिवहन निगम को पहले और दूसरे चरण के कुल सात बस अड्डों की भूमि यूपीसीडा, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) और राजस्व विभाग से लीज पर मिली है। इसमें पहले चरण के पीपीपी मॉडल पर बनने वाले पांच और दूसरे चरण के दो बस स्टेशन शामिल हैं। कैबिनेट की बैठक में कंसेशन अनुबंध में 90 वर्ष का कंसेशन राइट देने का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया। 

    आलमबाग बस अड्डे को वर्ष 2014 में पीपीपी मॉडल पर बनाने के लिए पहले 32 साल की लीज देने और फिर 30 साल का कंसेशन विस्तार देने के उस समय के मंत्री परिषद के अनुमोदन के आधार पर ही 90 साल कंसेशन राइट देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, कनाडा सहित कई देशों के पीपीपी मॉडल को आधार बनाया गया है।

    यहां इतनी भूमि पर बनेंगे पीपीपी मॉडल पर बस अड्डे

    बस स्टेशन भूमि वर्ग मीटर भूमि देने वाला विभाग अवशेष लीज का वर्ष
    कौशांबी, गाजियाबाद 36500 यूपीसीडा 2060
    गाजियाबाद 10036 जीडीए 2058
    अमौसी लखनऊ 29777 यूपीसीडा 2078
    बुलंदशहर 10300 राजस्व विभाग 2096
    साहिबाबाद (गाजियाबाद) 70848 यूपीसीडा 2069
    नोएडा 31878 यूपीसीडा 2078
    फाउंदरी नगर (आगरा) 17442 यूपीसीडा 2069

    यह भी पढ़ें: मथुरा में लगेगा प्रतिदिन एक लाख लीटर क्षमता वाला डेयरी प्लांट, कैबिनेट मीटिंग में CM योगी ने दी मंजूरी

    यह भी पढ़ें: यूपी में कारोबारियों को इस योजना के तहत GST ब्याज और पेनाल्टी में मिल रही भारी छूट... आप भी उठाएं लाभ