Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कुंदरकी से करहल तक... यूपी उपचुनाव में मतदान के दौरान 9 में से 4 सीटों पर बवाल; कहीं बुर्का तो कहीं फर्जी मतदान बना वजह

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 02:54 PM (IST)

    यूपी की नौ व‍िधानसभा सीटों पर उपचुनाव के ल‍िए मतदान जारी है। इन नौट सीटों में से चार सीटों मुजफ्फरनगर की मीरापुर मुरादाबाद की कुंदरकी कानपुर की सीसामऊ ...और पढ़ें

    यूपी की पांच व‍िधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान बवाल।

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्ली। उत्तर प्रदेश की नौ व‍िधानसभा सीटों पर उपचुनाव के ल‍िए मतदान जारी है। इन नौट सीटों में से चार सीटों मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, कानपुर की सीसामऊ और मैनपुरी की करहल सीट पर मतदान शुरू होने कुछ देर बाद ही बवाल और हंगामा शुरू हो गया। कहीं पुल‍िसकर्मि‍यों द्वारा मुस्‍ल‍िम मह‍िलाओं का नकाब हटाने को लेकर तो कहीं फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले मीरापुर क्षेत्र में बवाल की खबर आई। काकरोली में बस स्टैंड के पास पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। पथराव में एक सिपाही घायल हो गया। किसान इंटर कॉलेज में मतदान के ल‍िए पहुंचे लोगों का आरोप था कि उन्हें मतदान से रोका गया। आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज होने के बावजूद वोट डालने नहीं दिया गया।

    मीरापुर सीट पर बवाल

    मुजफ्फरनगर के मीरापुर में काकरोली में बस स्टैंड के पास पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। इससे पूर्व किसान इंटर कॉलेज मैं मतदान को पहुंचे लोगों का आरोप था कि उन्हें मतदान से रोका गया। आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज होने के बावजूद वोट डालने नहीं दिया गया। आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड पर भी इसकी चर्चा की। जिस पर लोगों ने आक्रोश जताया। इसके कुछ देर बाद पुलिस फोर्स बस स्टैंड के समीप से गुजरी तो पथराव किया गया। जिस क्षेत्र से पथराव हुआ है वह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। पथराव में सिपाही विक्रांत घायल हुए हैं। उनके हाथ में चोट लगी है।

    कुंदरकी में हंगामा, सपा प्रत्‍याशी ने लगाए गंभीर आरोप

    कुंदरकी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हाजी रिजवान का भीकनपुर कुलवाड़ा मतदान केंद्र के पास का एक वीड‍ियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वायरल वीडियो सपा प्रत्याशी पुलिस द्वारा मतदाताओं की आईडी कार्ड चेक किए जाने का विरोध जता रहे है।

    यह भी पढ़ें: Kundarki By Election: यूपी की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बवाल, पुलिस से भिड़े सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान

    मैनपुरी की करहल सीट पर मतदाताओं पर दबाव बनाने का आरोप

    सपा सांसद डिंपल यादव ने आरोप लगाया क‍ि मैनपुरी की करहल विधानसभा में पुल‍िस सत्ता के इशारे पर मतदाताओं पर दबाव बना रही है। ड‍िंपल ने लोकतंत्र से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने की मांग की।

    डिंपल यादव ने कहा, "भाजपा की गुंडई लगातार चल रही है। जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर पूरा शासन-प्रशासन भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है... हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष लगातार हमारे संपर्क में हैं और वो इस तरह की घटनाओं को बता रहे हैं। एक लोकतांत्रिक देश में अगर इस तरह की घटनाएं घट रही हैं जहां लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है तो यह बहुत ही गंभीर बात है... भाजपा ये समझ जाए कि वो जाने वाली है।"

    सीसामऊ में नकाब हटाने को लेकर हंगामा

    कानपुर की सीसामऊ सीट पर पुल‍िस ने मुस्‍ल‍िम मह‍िलाओं ने नकाब हटाकर पहचान करने का आरोप लगाया। इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस-प्रशासन पर वोटिंग को बाधित करने का आरोप लगाया। सपा प्रमुख की सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद चुनाव आयोग हरकत में आया और उप निरीक्षक अरुण कुमार और राकेश नादर पर कार्रवाई की गई।

    यह भी पढ़ें: सीसामऊ में सियासी ड्रामा बढ़ा, अखिलेश की पोस्ट के बाद दो दारोगा निलंबित; चुनाव आयोग ने लिया एक्शन