UP Breaking News Live Update: ज्ञानवापी परिसर में दूसरे दिन का सर्वे जारी, अलीगढ़ में मुरी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में लगी आग
UP Latest News Live Updates: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली सहित सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरों के साथ हर पल की अपडेट आपको मिलेंगी Jagran.Com के इस लाइव ब्लॉग में...

लखनऊ, जेएनएन। UP Breaking News Update Today उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी...
आगरा के विजयनगर कालोनी में पार्षद ऋषभ गुप्ता और सफाई नायक अजीत में विवाद हो गया। अजीत का आरोप है कि पार्षद ने सफाई कार्य कराने के दौरान अभद्रता और मारपीट की। मामले को लेकर सफाई कर्मचारी हरीपर्वत थाने पहुंचे। सुनवाई नहीं होने पर हरीपर्वत जोन में हड़ताल की। सफाई नायक व सफाई कर्मचारी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से शिकायत करने और मामले में कार्रवाई कराने के लिए नगर निगम पहुंच रहे हैं।
कैंट रेलवे स्टेशन स्थित कोच रेस्टोरेंट और रेलवे हेरिटेज पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य छह माह पूर्व शुरू हुआ था। शनिवार को बारिश के चलते इसकी दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में एक-दो गाड़ियां फंस गई। समीप खड़े लोग भाग खड़े हुए जबकि दुकानदारों ने अपने-अपने ठेल को हटा लिया।
.webp)
राज्यसभा सदस्य डा. राधा मोहन दास अग्रवाल भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री का पद ग्रहण करने के बाद शनिवार को पहली बार गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो भाजपाईयों ने भव्य स्वागत किया। वह वैशाली एक्सप्रेस से गोरखपुर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की व्यापक तैयारी की थी। महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ता उनका रेलवे स्टेशन से लेकर बेनीगंज कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। रानीडीहा क्षेत्रीय कार्यालय पर भी उनका स्वागत हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी आज एडीजे 11 की कोर्ट में पेश होंगे।
तराई के जिले पीलीभीत में लगातार दूसरे दिन भी रिमझिम बरसात का सिलसिला जारी है। सुबह से रुक रुककर बरसात हो रही है। इस बरसात को गन्ना और धान की फसल के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिन तक इसी तरह से रुक रुककर बरसात होने का पूर्वानुमान दिया गया है।
उन्नाव में भेड़ लादकर बिहार से दिल्ली जा रहा मिनी ट्रक एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित हो गया। डिवाइडर तोड़ता हुआ दूसरी लेन में जाकर फिर डिवाइडर से टकराकर रुक गया। हादसे में मिनी ट्रक सवार भेड़ व्यवसायी की मौत हो गई। चालक क्लीनर समेत तीन बाल-बाल बच गये।
सादाबाद-जलेसर राेड पर सहपऊ क्षेत्र में नलगा ब्राह्मण के पास शुक्रवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में डंफर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली में बैठे लोग छिटककर रोड पर गिरे। घायलों को उपचार के लिए आगरा और अलीगढ़ भेजा गया, इनमें से पांच लोगों की मृत्यु हो गई। 15 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एटा, फिरोजाबाद और कासगंज के लोग शामिल हैं। टक्कर के बाद डंफर लेकर चालक वहां से भाग गया, जिसे जलेसर में पुलिस ने पकड़ लिया है।
शुक्रवार रात करीब दो बजे यहां पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि चरवा स्थित गुंगवा की बाग में कुछ पशु तस्कर छिपे हैं जो गुरुवार की रात में पुलिस टीम पर फायरिंग में शामिल थे। इस पर घेराबंदी की गई। यह देख पशु तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक पशु तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी। बाकी मौका पाकर भाग निकले। घायल पशु तस्कर की पहचान फिरोज पुत्र जहीर निवासी तुर्तीपुर थाना करारी के रूप में हुई है। उसके पास से तमंचा, कारतूस और बरामद होने का दावा भी पुलिस ने किया है। वह करारी का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं।
जम्मू से हटिया जाने वाली मुरी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में आग लग गई। इसका कारण मोबाइल फोन की बैटरी का फटना बताया जा रहा है। इसके चलते ट्रेन रुकी हुई है।
सुलतानपुर में शुक्रवार को सेमरी बाजार में गोकशी की घटना सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। देखते ही देखते ग्रामीणों और हिन्दू संगठन के लोंगों की भीड़ ने आक्रोशित होकर हंगामा किया। जानाक्रोश देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस मामले के मुख्य अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया जो पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गया।
