चौंकाने वाला फैसला! पेपर लीक हुआ तो भी नहीं टलेगी परीक्षा, आ गया योगी सरकार का मास्टर प्लान
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 (UP Board Exam) में पेपर लीक की आशंका को देखते हुए संवेदनशील जिलों के लिए अतिरिक्त प्रश्न पत्र सेट की व्यवस्था की गई है। इससे अगर किसी जिले में पेपर लीक होता है तो तुरंत दूसरा प्रश्न पत्र वितरित कर परीक्षा सुचारू रूप से कराई जा सकेगी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में पेपर लीक होने की स्थिति में अब परीक्षा स्थगित नहीं होगी। बोर्ड ने नकल और पेपर लीक की संभावनाओं को रोकने के लिए संवेदनशील जिलों में प्रश्न पत्र का एक अतिरिक्त सेट रखने की व्यवस्था की है।
इससे अगर किसी जिले में पेपर लीक होने जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत दूसरा प्रश्न पत्र वितरित कर परीक्षा सुचारू रूप से कराई जा सकेगी।
12 संवेदनशील जिलों को किया गया चिह्नित
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी की जाए। इसी क्रम में यूपी बोर्ड ने 12 संवेदनशील जिलों को चिह्नित किया है, जहां प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें- UP Board Exam Update: प्रधानाचार्यों को बुलाकर यूपी बोर्ड पूछेगा रजिस्ट्रेशन में अशुद्धि का कारण, भेजा जाएगा नोटिस
24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी परीक्षा
बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान इन संवेदनशील जिलों के परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र लीक न हो, इसके लिए खुफिया निगरानी बढ़ा दी गई है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के साथ-साथ प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए डबल लॉक अलमारी की व्यवस्था की गई है।
प्रश्न पत्र का अतिरिक्त सेट सीधे जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्यदायी संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रश्न पत्र डबल लॉक अलमारी में सुरक्षित रहेगा, जिसे केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और संबंधित पुलिस थाने के थानाध्यक्ष की मौजूदगी में रखा जाएगा।
अलमारी की एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास होगी, जबकि दूसरी चाबी पुलिस थानाध्यक्ष या उनके द्वारा नामित सब-इंस्पेक्टर के पास रहेगी। इसके अलावा प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के अन्य इंतजाम भी किए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
प्रधानाचार्यों को बुलाकर यूपी बोर्ड पूछेगा रजिस्ट्रेशन में अशुद्धि का कारण
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन में जेंडर, विषय, नाम में अशुद्धि होने पर यूपी बोर्ड डीआइओएस से साक्ष्य मंगवाकर सुधार तो करा रहा है, लेकिन इस अशुद्धि के लिए जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
जिन विद्यालयों से रजिस्ट्रेशन में अशुद्धि होने पर उसे शुद्ध करने के प्रकरण क्षेत्रीय कार्यालयों में आए हैं, उनके प्रधानाचार्यों को यूपी बोर्ड में आकर जवाब देना होगा कि अशुद्धि क्यों रह गई थी। उन्हें नोटिस भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें- UP Board Exam 2025: एग्जाम में नहीं होगी समय की कमी, बस पेपर सॉल्व करते वक्त फाॅलो करें ये ट्रिक्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।