Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam 2025: एग्जाम में नहीं होगी समय की कमी, बस पेपर सॉल्व करते वक्त फाॅलो करें ये ट्रिक्स

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 04:46 PM (IST)

    एग्जाम में आए कठिन प्रश्नों के लिए अंतिम समय निर्धारित करें। पूरा पेपर निपटाने के बाद उस क्वैश्चन पर समय लगाएं और जितना कुछ भी आपको याद आ रहा हो वह साफ-सुथरे शब्दों में लिखें। पेपर में हैंडराइटिंग का खास ख्याल रखें क्याेंकि कई बार सिर्फ खराब राइटिंग की वजह से भी परीक्षा में बेहतर अंक नहीं मिल पाते हैं।

    Hero Image
    UP Board Exam 2025: टफ क्वैश्चन में न गवाएं ज्यादा समय

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 24 फरवरी, 2025 से शुरू होनी हैं। एग्जाम के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए, परीक्षार्थियों के लिए अब एक-एक दिन बेहद कीमती है। स्टूडेंट्स को अब इन बचे हुए दिनों में अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना है और एग्जाम में शामिल होना है। इसी क्रम में स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे क्वैश्चन पेपर को समय पर पूरा करने से जुड़ी कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे परीक्षार्थियों को एग्जाम में समय की कमी न रहे। आइए डालते हैं इन टिप्स पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- 15 मिनट का करें सही इस्तेमाल

    सबसे जरूरी यह है कि बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं को 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाता है। स्टूडेंट्स को इस वक्त का सही इस्तेमाल करते हुए पहले ठीक ढंग से क्वैश्चन पेपर को पढ़ लेना चाहिए। इससे प्रश्नों में कोई कंफ्यूजन नहीं रहेगा कि, किस सेक्शन से कितने प्रश्न पूछे गए हैं या फिर कितने सवाल के जवाब देने हैं।

    2- ईजी क्वैश्चन को पहले करें सॉल्व

    एग्जाम में पहले ईजी क्वैश्चन के आंसर दे सकते हैं। इससे निश्चित तौर पर आप स्पीड पकड़ सकेंगे और जल्दी-जल्दी एग्जाम के कुछ क्वैश्चन निपटा सकेंगे, लेकिन बस इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त रहें कि आपको इनके जवाब कंफर्म पता हैं।

    3-एक प्रश्न पर ज्यादा समय न खर्च करें

    परीक्षा में एक प्रश्न पर ज्यादा समय न लगाएं। अगर प्रश्न पत्र में कोई सवाल नहीं आता है तो उसको छोड़कर आगे बढ़ें और दूसरे क्वैश्चन साॅल्व करें। कई बार स्टूडेंट्स पर एग्जाम स्ट्रेस इतना हावी हो जाता है कि, जिसका जवाब नहीं भी मालूम होता है उसके लिए भी सोच-सोच कर लिखते रहें। भले ही उसका उत्तर गलत हो। ऐसे में जरूरी है कि, उस प्रश्न को वहीं छोड़कर दूसरे सवालों को हल करें।

    4- लॉन्ग आंसर लिखने को सेक्शन में डिवाइड करें

    बोर्ड एग्जाम में पूछे जाने वाले लॉन्ग आंसर में कई बार परीक्षार्थी लंबा समय लगा देते हैं, जिसके चलते उन्हें परीक्षा में समय की कमी से जूझना पड़ता है, ऐसा आपके साथ न हो तो इसके लिए आप दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के उत्तर को छोटे-छोटे सेक्शन में बांट लें। इंट्रो के साथ सभी पूछे गए प्वाइंटर को शामिल करें। 

    यह भी पढ़ें: Board Exam: लॉन्ग आंसर याद करने में नहीं लगेगा ज्यादा समय, बस ध्यान रखें ये बातें