Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Board Exam: लॉन्ग आंसर याद करने में नहीं लगेगा ज्यादा समय, बस फाॅलो करें ये सिंपल टिप्स

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 11:24 AM (IST)

    बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए हर स्टूडेंट्स अपनी जी-जान लगा देते हैं लेकिन कई बार स्टूडेंट्स को कुछ टफ टॉपिक को समझने में या फिर बड़े उत्तरों को याद करने में परेशानी होती है। इसलिए जरूरी है कि परीक्षार्थी कुछ बातों को ध्यान रखकर इसे लर्न करें जिससे उन्हें कम समय में यह याद हो सके।

    Hero Image
    Board Exam: फरवरी में शुरू होंगी सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड की परीक्षाएं

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। बोर्ड एग्जाम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अगले महीने में यानी कि फरवरी में सीबीएसई समेत अन्य राज्यों की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। वहीं, स्टूडेंट्स भी परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आज हम स्टूडेंट्स को लॉन्ग आंसर को याद करने के टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके उन्हें इसे याद करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। आइए डालते हैं एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो पार्ट में करें डिवाइड

    लॉन्ग आंसर को याद करने के लिए सबसे बेहतर तरीका यह है कि, उत्तर को छोटे-छोटे पार्ट में डिवाइड कर लें। एक समय में केवल एक पार्ट पर ही फोकस करें। इस तरह से बारी-बारी से सारे सेक्शन को याद कर लें। इसके बाद सभी भागों को जोड़कर फिर समराइज कर लें। इस ट्रिक को अपनाने से छात्र-छात्राओं को आंसर लर्न करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।

    किसी को पढ़ाएं

    जब भी आप कोई टॉपिक किसी दूसरे को पढ़ाते हैं या फिर समझाते हैं तो फिर वह चैप्टर और अच्छी तरह से लर्न हो जाता है। ऐसे में अगर, आप चाहें तो बड़े उत्तरों को याद करने में यह तरकीब भी आप अपना सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स अपने फ्रेंड को या फिर फैमिली में ही किसी मेम्बर को पढ़ा सकते हैं। 

    स्टोरी फार्मेट में करें याद

    लंबे उत्तरों को याद करने का बेहतर तरीका यह भी हो सकता है कि, उसे आप स्टोरी फाॅर्मेट में बदल लें। अगर कोई चीज कहानी के फार्मेट होती है तो उसे भी लोगों को सुनाने से या फिर विजुलाइज करके बताने में ज्यादा देर तक दिमाग में रहता है। 

    मेन-मेन प्वाइंट्स को लिखकर करें याद 

    स्टिक नोट पर मेन-मेन प्वाइंट्स लिख लें और फिर उसे याद करें रहें। ये नोट्स बनाने से आपकी आंसर लिखने की भी प्रैक्टिस होगी। साथ ही, आपको उत्तर भी जल्द ही याद होगा। स्टूडेंट्स चाहें तो यह ट्रिक अपना सकते हैं। 

    रेग्यूलर करें रिवाइज 

    एक बार उत्तर याद करने के बाद उसे डेली रिवाइज करें, क्योंकि कई बार स्टूडेंट्स यह गलती करते हैं कि याद तो कर लेते हैं , लेकिन फिर किसी अन्य टॉपिक पर फोकस करने की वजह से उस आंसर का ध्यान नहीं रखते, जिसके चलते उन्हें फिर से उतना ही समय देना पड़ता है। इसलिए छात्र-छात्राओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: IIT खड़गपुर से पोस्टग्रेजुएट हैं ISRO के नए चेयरमैन V Narayanan, 1984 में ज्वाइन किया था इसरो, पढ़िए फुल डिटेल