B.Ed Entrance Exam Result: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, पहले स्थान पर सूरज पटेल; देखें टॉपर्स लिस्ट
बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। 304980 अभ्यर्थियों ने बीएड परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल दूसरा स्थान भदोही की शीबा परवीन तीसरा स्थान जौनपुर की शिवांगी यादव चौथा स्थान मऊ के प्रद्युम्न सिंह यादव रहे ।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस बार परीक्षा में कुल 3,04,980 अभ्यर्थियों को रैंक दी गई है। परीक्षा परिणाम लखनऊ स्थित डा. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में जारी किया गया।
परीक्षा परिणामों में मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर टाप किया है। वहीं भदोही की शीबा परवीन दूसरे और जौनपुर की शिवांगी यादव तीसरे स्थान पर रही हैं। परीक्षा में टाप-10 स्थानों पर कुल आठ जिले के अभ्यर्थियों ने कब्जा जमाया है, जिसमें एक छात्र बिहार के अररिया जिले से भी शामिल हैं।
इस वर्ष परीक्षा में कुल 3,44,546 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से लगभग 3.05 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा एक जून को प्रदेश के 751 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा को पूरी तरह हाईटेक और नकलविहीन बनाने के लिए एआइ आधारित निगरानी, फेस रिकग्निशन, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, और इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया।
परीक्षा के दौरान केवल तीन अभ्यर्थी अनुचित साधन प्रयोग करते पकड़े गए, जिनका परिणाम निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा का मूल्यांकन डबल ओएमआर स्कैनिंग से किया गया और मूल्यांकन प्रक्रिया की शुद्धता की भी विशेष जांच की गई।
परीक्षा परिणाम में कला वर्ग से 1,95,142, विज्ञान से 92,693, वाणिज्य से 14,783, और कृषि वर्ग से 2,462 अभ्यर्थी शामिल हैं। वर्ग वार देखें तो अनारक्षित वर्ग के 1,58,802, ओबीसी के 89,803, एससी के 55,475 और एसटी वर्ग के 900 अभ्यर्थियों को रैंक दी गई है।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने परिणाम जारी करते हुए कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने तकनीक का बेहतरीन उपयोग कर परीक्षा को पारदर्शी, समयबद्ध और सफल बनाया है। उन्होंने विश्वविद्यालय की पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडे, राज्य समन्वयक प्रो. एसपी सिंह, सह समन्वयक प्रो. सौरव श्रीवास्तव एवं कुलसचिव राजबहादुर भी उपस्थित रहे।
बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के टाप-10 अभ्यर्थी
1. सूरज कुमार पटेल – मिर्जापुर
2. शीबा परवीन – भदोही
3. शिवांगी यादव – जौनपुर
4. प्रद्युम्न सिंह यादव – मऊ
5. रोशन रंजन – अररिया (बिहार)
6. अजीत शर्मा – शाहजहांपुर
7. विप्रष्ठ त्यागी – मेरठ
8. विवेक शुक्ला – उन्नाव
9. मनीष मिश्रा – अलीगढ़
10. विवेक कुमार पटेल – वाराणसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।