Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएसआइएस का संदिग्ध आतंकी अबु जैद मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 06 Nov 2017 11:13 AM (IST)

    एडीजी एलओ आनंद कुमार ने बताया कि आतंकी को ट्रांजिट रिमांड लेकर लखनऊ लाया जाएगा। यूपी एटीएस ने आइएसआइएस के संदिग्ध आतंकी अबु जाहिद को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।

    आइएसआइएस का संदिग्ध आतंकी अबु जैद मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश आतंक निरोधी दस्ते (यूपीएटीएस) ने शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर आतंकी संगठन आइएसआइएस के संदिग्ध आतंकी अबु जैद को गिरफ्तार किया है। उसे तब  गिरफ्तार किया गया जब वह सऊदी अरब से मुंबई वापस लौटा। अबु जैद मूल रूप से आजमगढ़ का निवासी है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: यूपी में गौ-हत्या करने वालों को अब होगी जेल : सीएम योगी आदित्यनाथ

    पुलिस अपर महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने रविवार को बताया कि अबु जैद सऊदी अरब की राजधानी रियाद में रह रहा था और सोशल मीडिया ग्रुप के जरिये भारत में युवाओं को आइएसआइएस के प्रति लुभाने का काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2017 में यूपीएटीएस ने अन्य एजेंसियों और राज्य पुलिस की मदद से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। यह गिरोह इंटरनेट पर एक एप के जरिये बातचीत करता था और आतंकी घटना की तैयारी कर रहा था।

    यह भी पढ़ें: भाजपा के दिग्गज लाल कृष्ण आडवाणी ने उठाया सुबह-ए-बनारस का लुत्फ

    इनकी गिरफ्तारी से आतंकी घटना को रोक पाने में मदद मिली थी। इस मामले की विवेचना में आजमगढ़ के थाना गंभीर नगर के अंतर्र्गत पश्चिम मोहल्ला छाउ के निवासी अबु जैद (पुत्र अलाउद्दीन) का नाम सामने आया जो सऊदी अरब में रह रहा था और भारत में युवाओं को आइएसआइएस के प्रति प्रेरित करने और राह दिखाने का काम कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों के मोबाइल फोन से इसके पुख्ता प्रमाण भी मिले थे। इसलिए अबु जैद के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। सऊदी अरब से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे डीएसपी अनूप सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया जा रहा है और लखनऊ लाया जाएगा। उसे पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाएगी। 

     

    यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में दूसरों की आइडी पर चल रहे एक लाख सिम