Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भगवान विष्णु का 10वां अवतार संभल में ही होगा', सदन में सीएम योगी की बात सुनते ही बजने लगीं ताल‍ियां

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 04:04 PM (IST)

    यूपी व‍िधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा क‍ि यह तो बाबरनामा भी कहता है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है। हमारा पुराण भी इस बात को कहता है क‍ि भगवान विष्णु का दसवां अवतार उसी संभल में होगा। यह तो केवल सर्वे की बात थी।

    व‍िधानसभा के शीतकालीन सत्र में बोलते हुए सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ।

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्ली। उत्तर प्रदेश व‍िधानसभा के शीतकालीन सत्र (UP Assembly Winter Session) में सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने संभल ह‍िंसा (Sambhal Violence) मामले में समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा क‍ि यह तो बाबरनामा भी कहता है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है। हमारा पुराण भी इस बात को कहता है क‍ि भगवान विष्णु का दसवां अवतार उसी संभल में होगा। यह तो केवल सर्वे की बात थी। न्यायालय के निर्देश जिलाधिकारी ने सर्वे पूरा कराया। लेकिन जुमे की नमाज के दौरान दी गई तकरीरों के बाद माहौल खराब हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा- न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट सदन में भी प्रस्तुत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने सदन में कहा, एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक मामलों में 97 प्रतिशत तक कमी आई है। वहीं अखिलेश यादव के कार्यकाल में 2012 से 2017 के बीच में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए और उसमें 192 लोगों की मौत हुई है।

    'राम के ब‍िना हमारा कोई काम नहीं'

    योगी ने कहा, ''आप पश्चिम में जाएंगे तो हो सकता है आपके पूर्वज भी... वहीं पश्चिम में सभी लोग सामान्य रूप से राम-राम कहते हैं। तो यह कैसे सांप्रदायिक संबोधन हो गया? हम राम-राम का संबोधन करते हैं और अंतिम यात्रा में भी राम-राम सत्य है बोलते हैं। राम के बिना हमारा कोई काम ही नहीं।''  संभल ह‍िंसा की ओर इशारा करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा क‍ि यदि किसी ने जय श्री राम बोल ही दिया तो इसमें उत्तेजना का क्या मतलब? यह चिढ़ाने वाला नहीं है।

    संभल में माहौल खराब करने वाला बचेगा नहीं- सीएम

    सीएम योगी ने कहा, 'दंगे की जांच के लिए जल्द ही एक ज्यूडिशियल कमेटी बनेगी, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।' योगी ने कहा, 'संभल घटना के जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।' सीएम योगी ने यह भी कहा कि किसी भी निर्दोष को सजा नहीं होगी।

    कुंदरकी उपचुनाव के मुद्दे पर हमलावर हुए सीएम योगी

    कुंदरकी में हुए उपचुनाव के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कहा कुंदरकी में हुई जीत को आपने वोट की लूट बताया। आप एक सदस्य का अपमान कर रहे हैं, आपके प्रत्याशी की तो जमानत तक वहां पर जब्त हो गई।

    यह भी पढ़ें: राम के बिना कोई काम नहीं..., संभल हिंसा से लेकर खुदाई में मिली मूर्तियों पर CM योगी की खरी-खरी

    यह भी पढ़ें: संभल में तनाव से लेकर उत्तर प्रदेश में उपचुनाव तक... हर मुद्दे पर बोले CM योगी; विधानसभा में दिए भाषण की बड़ी बातें