UP Assembly Winter Session : मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ सपा पर हमलावर, शायरी से रखी अपनी बात
UP Assembly Winter Session: कोडीनयुक्त कफ सीरप की तस्करी के प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश या ...और पढ़ें

समाजवादी पार्टी के विधायक कफ सीरप के पोस्टर बैनर के साथ पहुंचे-मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के विधायक कफ सीरप के पोस्टर बैनर के साथ पहुंचे तो मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमलावर हाेने के साथ शायरी से अपनी बात रखी। योगी के पलटवार का अखिलेश यादव ने जवाब भी उसी अंदाज में दिया।
कोडीनयुक्त कफ सीरप की तस्करी के प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तीखा तंज कसा। उन्हाेंने साफ कहा कि प्रकरण की परतें खुल रही हैं और इसमें गिरफ्तार लाेगाें के समाजवादी पार्टी से कनेक्शन हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस विषय में पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम रूप से ही कुछ कहा जा सकता है, लेकिन इतना अवश्य कहा जा सकता है कि सपा प्रमुख जाे बातें कह रहे हैं, उनकी स्थिति वही है, जैसा कि इस पंक्ति में कहा गया है “यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा।” यानी, जिन माफियाओं के साथ उनकी तस्वीरें सामने आ रही हैं, स्वाभाविक रूप से अवैध लेन-देन में उनकी संलिप्तता कहीं न कहीं सामने आएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जांच होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा प्रमुख बार-बार कह रहे हैं कि ये वही स्थिति है कि यही भूल बार-बार करता रहा धूल चेहरे पे थी और आईना साफ करता रहा। अपराधियों के साथ इनकी फोटो है। कहीं न कहीं अवैध लेनदेन में भी संलिप्तता सामने आएगी।
हुक्मरान कोई नई बात बताओ
इसका जवाब भी अखिलेश यादव ने भी शायरी से ही दिया। अखिलेश अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि जब ‘खुद’ फंस जाओ, तो दूसरे पर इल्जाम लगाओ। ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ।
कोडीन सीरप का पोस्टर पहन विधानसभा पहुंचे सपा नेता
समाजवादी पार्टी के विधायकों ने इससे पहले विधान भवन के बाहर प्रदर्शन किया। इन्होंने कोडीन कफ सीरप के साथ एक्यूआई को लेकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में सपा के विधायकों ने प्रदर्शन किया। यह सभी पोस्टर व बैनर लेकर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें- UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गंभीर आरोप, कोडीनयुक्त कफ सीरप की तस्करी में लिप्त लोगों का सपा से कनेक्शन
केश वर्मा कोडीन सीरप का पोस्टर पहनकर विधानसभा पहुंचे। सपा विधायक जाहिद बेग ने कहा कि मैं मरीज हूं सांस लेने में आ रही थी दिक्कत इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर और मास्क लगाया है।
यह भी पढ़ें- UP: आठ माह में लोक-लुभावन योजनाएं भी धरातल पर नहीं उतरी, प्रदेशवासियों को नहीं मिल पा रहा पूरा लाभ
हम विपक्ष के हैं कोई सवाल उठाते हैं तो माफिया हमारे नेता के उपर वार करते हैं, मुख्यमंत्री के राज में ये हाल हो गया है कि माफिया नेताओं पर सवाल उठाते हैं ये योगीराज की देन है। ये सत्र चलाना नहीं चाहते मुद्दा अगर अंदर नहीं उठा तो बाहर उठाएंगे।
जब ‘ख़ुद’ फँस जाओ, तो दूसरे पर इल्ज़ाम लगाओ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 19, 2025
ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।