यूपी में बढ़ेगी विधानसभा की सुरक्षा, दर्शक दीर्घा में खड़ी की जाएगी शीशे की दीवार; सुरक्षाकर्मी की तैनाती का भी सुझाव
UP News संसद की सुरक्षा में चूक उजागर होने के बाद विधानसभा को लेकर भी फिक्र की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इसे लेकर सोमवार को बैठक की। विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार करने के लिए उन्होंने एडीजी (सुरक्षा) रघुवीर लाल की अध्यक्षता में समिति गठित की है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद बनाया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। संसद की सुरक्षा में चूक उजागर होने के बाद विधानसभा को लेकर भी फिक्र की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इसे लेकर सोमवार को बैठक की। विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार करने के लिए उन्होंने एडीजी (सुरक्षा) रघुवीर लाल की अध्यक्षता में समिति गठित की है।
समिति की रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद बनाया जाएगा। संसद जैसी घटना की पुनरावृत्ति विधानसभा मंडप में न हो, इसके लिए दर्शक दीर्घा में सामने की ओर न टूटने वाले शीशे की दीवार खड़ी करने और सुरक्षा कर्मी तैनात करने का भी सुझाव दिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई बैठक में विधानसभा की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया गया और उसको सुदृढ़ करने पर विचार किया गया। दर्शकों व अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की प्रवेश प्रक्रिया व सुरक्षा संबंधी बिंदुओं के विषय में विशेष व्यवस्था करने पर चर्चा हुई।
सदन के अंदर अवांछनीय वस्तु या व्यक्ति न पहुंच सकें, इसके लिए स्कैनिंग व तलाशी की व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त की जाएगी। सामान की स्क्रीनिंग के लिए बैगेज स्कैनर लगाने का भी सुझाव दिया।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एडीजी (सुरक्षा) की अध्यक्षता में गठित समिति में एसपी (ग्रामीण), एसपी विधान भवन, मार्शल विधानसभा और संयुक्त सचिव, सचिवालय प्रशासन सदस्य होंगे। समिति विधानसभा की सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं पर विचार करने के बाद शीघ्र रिपोर्ट देगी।
रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उनके अलावा प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के.रविंद्र नायक, एडीजी इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप, पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरडकर, डीआइजी (सुरक्षा), जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार भी शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।