Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 50638 बच्चों को फ्री में प्राइवेट स्कूलों में मिलेगा दाखिला, चार लाख सीट अभी भी खाली; फटाफट करें आवेदन

    उत्तर प्रदेश में आरटीई अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में 50638 बच्चों को दूसरे चरण में मुफ्त दाखिला मिलेगा। अब तक कुल 122019 बच्चों को सीटें आवंटित की गई हैं जबकि 603065 सीटों में से 481046 सीटें खाली हैं। तीसरे चरण की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होगी। 95590 आवेदनों में से 71015 सत्यापित हुए जबकि 20337 आवेदन त्रुटियों के कारण निरस्त हुए।

    By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 25 Jan 2025 09:36 PM (IST)
    Hero Image
    यूपी में 50638 बच्चों को फ्री में प्राइवेट स्कूलों में मिलेगा दाखिला - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के 50,638 बच्चों को मुफ्त दाखिला मिलेगा। प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में प्रवेश के लिए दूसरे चरण का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में 71,381 बच्चों को सीटें आवंटित की गईं थी। अब तक कुल 1,22,019 बच्चों को सीटें आवंटित की जा चुकी हैं। निजी विद्यालयों में कुल 6,03,065 सीटें हैं। अभी भी 4,81,046 सीटें खाली चल रहीं हैं। तीसरे चरण के प्रवेश की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू होगी।

    उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में कुल 95,590 आवेदन फार्म आए थे। सत्यापन के बाद 71,015 बच्चों के फार्म सही पाए गए। इस चरण में 20,337 फार्म निरस्त किए गए हैं। जिसमें कोई न कोई त्रुटि पाई गई है। फिर भी कुल आवेदन फार्म में से 21 प्रतिशत फार्म के रद होने की जांच कराई जाएगी।

    आवेदन कैसे करें?

    अभिभावक बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय या फिर हेल्प डेस्क की मदद से आवेदन करेंगे। गलत ढंग से अगर फार्म रद किए गए हैं तो जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तीसरे चरण में प्रवेश की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू होगी।

    चार चरणों में आरटीई के तहत मुफ्त दाखिले 27 मार्च तक चलेंगे। अभी भी दो चरण शेष हैं। ऐसे इच्छुक अभिभावक जिनके बच्चों को अभी प्रवेश नहीं मिला है, वह अगले दो चरणों में आवेदन कर इसका लाभ उठा सकेंगे।

    ये भी पढ़ें - 

    Bulldozer Action: यूपी में फिर गरजा बुलडोजर, इस जिले में दो स्थायी और 35 कब्जे हटे; बाजार की बदल गई सूरत