UP Link Expressway: यूपी में बनेंगे दो नए लिंक एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने कार्ययोजना तैयार करने के लिए दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास में एक्सप्रेसवे के निर्माण की समीक्षा करते हुए दो नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बजट की भी व्यवस्था की जा चुकी है। प्रारंभिक अध्ययन के अनुसार चार लेन (भविष्य में छह लेन तक विस्तार) चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 14 किमी का होगा। इसके लिए विकासकर्ता का चयन शीघ्र कर लिया जाए।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए करीब 60 किलोमीटर का लिंक एक्सप्रेसवे बनवाएगी। इसके बनने से प्रदेश के सभी एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों लिंक एक्सप्रेसवे के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं को देखते हुए फर्रुखाबाद जिले को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की आवश्यकता है। इस संबंध में अध्ययन कर आवश्यक प्रस्ताव तैयार कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास में एक्सप्रेसवे के निर्माण की समीक्षा करते हुए दो नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बजट की भी व्यवस्था की जा चुकी है। प्रारंभिक अध्ययन के अनुसार चार लेन (भविष्य में छह लेन तक विस्तार) चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 14 किमी का होगा। इसके लिए विकासकर्ता का चयन शीघ्र कर लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करने के बाद वर्तमान में गंगा एक्सप्रेसवे, बलिया लिंक और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। इनका निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के अंदर करा लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सौर एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया जाना है। इसी प्रकार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उत्तरी हिस्से में पौधारोपण और दक्षिणी हिस्से में सौर ऊर्जा संयंत्रों को विकसित किया जाए। इन प्रयासों से यह एक्सप्रेस वे राष्ट्रीय पटल पर एक माडल के रूप में प्रस्तुत हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे प्रत्येक दशा में दिसंबर 2024 तक आम जनता के लिए उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखें। इससे वर्ष 2025 में होने वाले प्रयागराज कुंभ में देश-दुनिया के श्रद्धालु गंगा एक्सप्रेसवे पर यात्रा का लाभ उठा सकें। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि नियमित समीक्षा करते हुए गंगा एक्सप्रेसवे का काम तेज कराएं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति में संतोष जताते हुए कहा कि यह गोरखपुर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ और अंबेडकरनगर जिले के लोगों के आवागमन के लिए शानदार माध्यम बनेगा। इसका निर्माण समय से पूरा कराया जाए।
यह भी पढ़ें: Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किनारे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 25 करोड़ उपलब्ध, जल्द तय होगा मुआवजा
पांच एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित होंगे 30 औद्योगिक गलियारे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच एक्सप्रेसवे पूर्वांचल, बुंदेलखंड, गंगा, आगरा-लखनऊ और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 30 औद्योगिक गलियारे के विकास की प्रक्रिया तेज की जाए। गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे 11, बुंदेलखंड में छह, आगरा-लखनऊ में पांच, पूर्वांचल में छह और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में दो औद्योगिक गलियारे विकसित किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।