Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनाक्रोश रैलीः फीते काटने में गुजर जाएंगे केंद्र के ढाई सालः गुलाम नबी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 07:07 PM (IST)

    कांग्रेस महासचिव गुलामनबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना सोचे समझे नोटबंदी का एलान कर देश को मुसीबत में डाल दिया।

    गोंडा (जेएनएन)। कांग्रेस महासचिव गुलामनबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना सोचे समझे नोटबंदी का एलान कर पूरे देश को मुसीबत में डाल दिया। उन्होंने नहीं सोचा कि नौ महीने नोट छापने में लग जाएंगे। नोटबंदी से तीन सौ से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उन्हें बैंकों से समय से पैसा नहीं मिल सका, जिससे वह लोग इलाज नहीं करवा सके। वह गुरुवार को शहर के रामलीला मैदान में जनाक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा शासित राज्य सरकारें घोटालों में लिप्त, सहारा की डायरी में पीएम का नाम : आजाद

    आजाद ने कहा कि किसानों के पास बीज व खाद खरीदने के पैसे नहीं हैं। भूतपूर्व सैनिक बैंकों से पेंशन नहीं निकाल पा रहे हैं। 95 प्रतिशत महिलाएं बचत करती हैं। वह छिपाकर पैसा रखती हैं। उनका पैसा भी कचरा हो गया। वह किसी से बता भी नहीं सकती हैं। कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ व बिजली हाफ करने के लिए सवा दो करोड़ मांग पत्र छापे थे। कांग्रेस के हजारों वर्करों को काम में लगाया था। कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्जें माफ होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल से प्रधानमंत्री मोदी व उनके मंत्री सिर्फ उन्हीं सड़कों व बिजली के प्रोजेक्टों के फीते काट रहे हैं, जिन्हें यूपीए सरकार ने शुरू किए थे। बाकी बचे ढाई साल उन्हीं के शुरू किए प्रोजेक्ट के फीते काटने में गुजर जाएंगे। कांग्रेस फीते काटने में विश्वास नहीं करती है। इसके बाद धानेपुर रामलीला मैदान में उन्होंने रैली को संबोधित किया।

    अलीगढ़ में राजबब्बर की जनाक्रोश सभा में मोदी जिंदाबांद के नारे