Move to Jagran APP

IAS Transfer in UP: यूपी में विशेष सचिव स्तर के 13 आइएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer in UP उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विशेष सचिव स्तर के 13 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है। जारी तबादला सूची के अनुसार विशेष सचिव राजस्व महेंद्र सिंह को विशेष सचिव गृह बनाया गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sun, 20 Nov 2022 11:16 PM (IST)Updated: Sun, 20 Nov 2022 11:16 PM (IST)
IAS Transfer in UP: यूपी में विशेष सचिव स्तर के 13 आइएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
IAS Transfer in UP: विशेष सचिव स्तर के 13 आइएएस अधिकारियों का तबादला।

लखनऊ, जेएनएन। IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में शासन ने विशेष सचिव स्तर के 13 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें तीन प्रतीक्षारत अधिकारी भी शामिल हैं। इससे पहले सरकार ने 11 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे, जिसमें 5 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे।

loksabha election banner

शासन की तरफ से रविवार को जारी तबादला सूची के अनुसार विशेष सचिव राजस्व महेंद्र सिंह को विशेष सचिव गृह बनाया गया है। विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रेणु तिवारी को अपर आयुक्त ग्राम्य विकास तथा अपर आयुक्त मनरेगा के पद पर तैनात किया गया है। प्रबंध निदेशक यूपी एग्रो शेषनाथ अब विशेष सचिव चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास का दायित्व निभाएंगे।

विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन अरुण प्रकाश को विशेष सचिव एमएसएमई के पद पर तैनात करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर आयुक्त मनरेगा योगेश कुमार को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर भेजा गया है।

इसी प्रकार तीन प्रतीक्षारत आइएएस अधिकारियों टीके शिबू को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, सुनील वर्मा को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा तथा अनुराग पटेल को विशेष सचिव राजस्व व अपर आयुक्त चकबंदी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए यूपी में 10 साल के पट्टे पर मिलेगी भूमि, नगर निगमों को मिली जिम्मेदारी

श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मांगा वीआरएस

श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा ने प्रदेश सरकार से वीआरएस मांगा है। वर्ष 1989 बैच के आइएएस अफसर सुरेश चंद्रा का चयन राज्य लोक सेवा अधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर हो गया है। अगले महीने उन्हें वहां पदभार ग्रहण करना है। इसलिए उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है। सुरेश चंद्रा का रिटायरमेंट जनवरी 2023 में होना है। उन्होंने बताया कि राज्य लोक सेवा अधिकरण में उन्हें पदभार ग्रहण करना है इसलिए उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश काडर के तीन आइएएस अफसर रेणुका कुमार, जूथिका पाटणकर व विकास गोठलवाल भी वीआरएस ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार यूपी में बनाएगी बीफार्मा और मेडिकल डिवाइस पार्क, इन शहरों को किया गया चिह्नित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.