Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन निगम में भी चलेगी तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार का बड़ा फैसला; अब अपने जिले के पास कर सकेंगे नौकरी

    लखनऊ परिवहन निगम ने आउटसोर्स कंडक्टरों के लिए पारस्परिक तबादले को मंजूरी दे दी है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि छह माह की सेवा और 30 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके कंडक्टर अब अपने गृह जिले या उसके आसपास के जिलों में स्थानांतरण करा सकेंगे। पहले दूरस्थ क्षेत्रों में काम कर रहे कंडक्टरों को इससे सुविधा मिलेगी।

    By Dharmesh Awasthi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 15 Apr 2025 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    आउटसोर्स कंडक्टरों का होगा पारस्परिक तबादला - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। परिवहन निगम में आउटसोर्स पर कंडक्टर तैनात होते हैं और कुछ माह काम भी करते हैं लेकिन, छुट्टी पर जाने के बाद वे वापस नहीं आते। मसलन, बलिया के कंडक्टर को सहारनपुर में काम मिला तो उसे वहां रहकर काम करने व परिवार चलाने में समस्या हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन निगम ने अब ऐसे आउटसोर्स कंडक्टरों के पारस्परिक तबादले को मंजूरी दे दी है। अब कंडक्टर आसानी से अपने या गृह जिले के नजदीकी जनपद में स्थानांतरण ले सकेंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया, परिवहन निगम में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त कंडक्टरों का अब पारस्परिक स्थानांतरण हो सकेगा।  सेवा प्रदाता के माध्यम से आउटसोर्स कंडक्टरों को निर्धारित मापदंड व शर्तों के अधीन डिपो स्तर पर नियुक्त किया जाता है।

    अभी तक की व्यवस्था के तहत जहां पर उनकी तैनाती होती थी वहीं पर उन्हें अपनी सेवाएं देनी होती थी। उन्होंने बताया, ऐसे आउटसोर्स कंडक्टर जिनकी सेवा अवधि न्यूनतम छह माह व 30 हजार किलोमीटर पूरी हो चुकी हो, के परस्पर स्थानांतरण किए जाएंगे। इससे गृह जिले से दूरस्थ क्षेत्र में कार्यरत कंडक्टरों को अपने गृह जिले या आसपास के क्षेत्र में सेवा करने की सुविधा मिलेगी।

    ये भी पढे़ं - 

    PCS Transfer: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 9 IAS के बाद अब 3 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर; सभी को भेजा गया संभल