Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PCS Transfer: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 9 IAS के बाद अब 3 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर; सभी को भेजा गया संभल

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 08:47 PM (IST)

    UP PCS Transfer उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। अलीगढ़ में उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार को संभल का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। कुशीनगर के विकास चन्द्र और बस्ती के आशुतोष तिवारी को भी संभल में उप जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है। ये फेरबदल नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद हुआ है।

    Hero Image
    3 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, सुधीर कुमार बने संभल के नगर मजिस्ट्रेट

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने सोमवार की रात नौ आइएएस अधिकारियों के तबादले के बाद मंगलवार की सुबह तीन पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल कर दिया है। तीनों ही अधिकारियों को संभल भेजा गया है।

    अलीगढ़ में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात सुधीर कुमार को संभल का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। कुशीनगर में उप जिलाधिकारी विकास चन्द्र को भी उप जिलाधिकारी संभल व बस्ती में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात आशुतोष तिवारी को भी इसी पद पर संभल भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें शासन ने नौ आईएएस अधिकारियों का सोमवार रात तबादला किया था। इनमें पीएन सिंह को गन्ना आयुक्त के पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया। बी.चन्द्रकला को पंचायती राज विभाग के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया। वहीं अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है।

    नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
    समीर वर्मा सचिव, समाज कल्याण विभाग महानिरीक्षक निबंधन
    भूपेन्द्र एस चौधरी सचिव, लोक निर्माण विभाग आयुक्त खाद्य व रसद
    डा.हीरा लाल स्टेट नोडल आफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आयुक्त व निबंधक, सहकारी समितियां
    नवीन कुमार जीएस सचिव, सिंचाई विभाग वर्तमान पद के साथ स्टेट नोडल आफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार
    प्रमोद कुमार उपाध्याय सचिव, भू-संदपा विनियमक प्राधिकरण (रेरा) आयुक्त, गन्ना
    प्रभु एन सिंह आयुक्त, गन्ना प्रतीक्षारत
    वैभव श्रीवास्तव सचिव, गृह विभाग प्रबंध निदेशक, पीसीडीएफ
    बी.चन्द्रकला सचिव, महिला कल्याण विभाग व पंचायती राज विभाग सचिव, महिला कल्याण विभाग
    अमित कुमार सिंह विशेष सचिव, नगर विकास विभाग व संयुक्त प्रबंध निदेशक जन निगम (नगरीय) निदेशक, पंचायती राज

    इसे भी पढ़ें: Lokbandhu Hospital Fire: लखनऊ के अस्पताल में क्यों लगी आग? जांच करेगी 5 सदस्यीय कमेटी, 15 दिनों में सौंपेगी रिपोर्ट