चार से पांच घंटे तक लखनऊ से आलमनगर के बीच खड़ी रहीं ट्रेनें; कंस्ट्रक्शन विभाग ने समय पर पूरा नहीं किया काम
गुरुवार शाम से शुक्रवार तड़के तक कई ट्रेनें खड़ी रहीं। चारबाग स्टेशन पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का इंतजार करते हुए यात्रियों को रात से सुबह हो गई। ट्र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ : तय समय पर काम पूरा न होने के कारण लखनऊ से आलमनगर के बीच जाने वाली ट्रेनें फंस गईं। लखनऊ से आलमनगर पहुंचने में इन ट्रेनों को चार से पांच घंटे लग गए। गुरुवार शाम से शुक्रवार तड़के तक कई ट्रेनें खड़ी रहीं। चारबाग स्टेशन पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का इंतजार करते हुए यात्रियों को रात से सुबह हो गई।
पूर्वोत्तर रेलवे का कंस्ट्रक्शन विभाग आरडीएसओ के पास अतिरिक्त लूप लाइन बिछाने का काम कर रहा है। उसने उत्तर रेलवे से तीन घंटे के लिए ब्लाक मांगा था। यह काम समय से पूरा नहीं हो सका। इस कारण उत्तर रेलवे की ट्रेनें जगह-जगह खड़ी हो गईं। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4:30 घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस 7:30 घंटे, 18103 जलियावाला बाग एक्सप्रेस 4:15 घंटे, 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस और जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस,हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस चार घंटे, अवध आसाम एक्सप्रेस छह घंटे, अप एवं डाउन की सदभावना एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, दिल्ली-न्यू फरक्का एक्सप्रेस 3:30 घंटे, दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आयीं।
ट्रेन 12372 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस पांच घंटे, गाजीपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस तीन से चार घंटे, जबकि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।