Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonia Akhtar : सोनिया अख्तर और सौरभकांत तिवारी का एक और VIDEO वायरल; डांस के दौरान कर दीं हदें पार...

    By Mohammed AmmarEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 05:12 PM (IST)

    Sonia Akhtar Bangladesh सोनिया अख्तर ने दावा किया है कि जब सौरभकांत तिवारी नौकरी के लिए बांग्लादेश आया था। तब उसने उसके साथ शादी कर ली। सोनिया ने कहा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sonia Akhtar : सौरभकांत तिवारी के साथ सोनिया अख्तर का एक और VIDEO वायरल

    लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। Sonia Akhtar Bangladesh सीमा हैदर की तरह इन दिनों बांग्लादेश की सोनिया अख्तर भी काफी सुर्खियों में है। बांग्लादेश से नोएडा आई सोनिया अख्तर भी अपने पति के बगैर बांग्लादेश जाने को राजी नहीं है। उसका कहना है कि वह अपने पति को लेकर ही जाएगी। हाल ही में सोनिया अख्तर ने कहा कि मुझे 10 करोड़ भी दो तो मैं अपने पति को तलाक नहीं दूंगी। मेरे बच्चे को भी पिता की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

    Cross Border Love सौरभकांत तिवारी का सोनिया अख्तर के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में सौरभकांत तिवारी और सोनिया अख्तर ही हैं।

    वीडियों में सौरभकांत तिवारी अपनी कथित रूप से दूसरी पत्नी सोनिया अख्तर के साथ डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो बांग्लादेश का ही है। फिलहाल इस पूरे मामले में सोनिया अख्तर ने कहा है कि वह अपने पति सौरभकांत तिवारी के बिना बांग्लादेश नहीं जाएगी।  

    पति की तलाश में सरहद पार से आई सोनिया

    बता दें कि बांगलादेश से भारत के नोएडा आई सोनिया अख्तर का दावा है कि उसने नोएडा के सौरभकांत तिवारी ने उससे साल 2021 में शादी की थी। सौरभकांत तिवारी नौकरी करने भारत से बांग्लादेश आया था। सोनिया ने बताया कि सौरभकांत तिवारी ने शादी करते हुए उससे कहा कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है।

    इसके बाद वह जब गर्भवती हुई तो सौरभकांत तिवारी ने बताया कि उसकी पहली पत्नी भी जिंदा है। इसके बाद सोनिया अख्तर अपने पति की तलाश में कुछ दिन पहले बांग्लादेश से नोएडा आ गई। अब वह अपने पति के साथ रहने की जिद पर अड़ी है।