Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान के करीब पहुंच गया ट्रेन का किराया

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 04 Oct 2017 10:00 AM (IST)

    लखनऊ मेल का तत्काल प्रीमियम का एसी थर्ड और एसी सेकेंड का किराया विमान के न्यूनतम किराए से अधिक पहुंच गया।

    विमान के करीब पहुंच गया ट्रेन का किराया

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। तीन दिनों तक लगातार छुट्टी के बाद दिल्ली वापसी की मारामारी रेल आरक्षण केंद्रों तक नजर आई। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के तत्काल कोटे के लिए एक अक्टूबर को सभी आरक्षण केंद्रों पर लंबी भीड़ रही। आलम यह रहा कि पहले नंबर पर ही दिल्ली की ट्रेनों के कंफर्म टिकट बन सके। जबकि दूसरे नंबर पर स्थिति रिग्रेट हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके चलते लखनऊ मेल का तत्काल प्रीमियम का एसी थर्ड और एसी सेकेंड का किराया विमान के न्यूनतम किराए से अधिक पहुंच गया। लखनऊ मेल का एसी थर्ड का तत्काल प्रीमियम का किराया 1,800 जबकि एसी सेकेंड का 2,500 के करीब रहा। शताब्दी एक्सप्रेस का एसी चेयरकार का फ्लेक्सी फेयर भी 1,600 रुपये के करीब तक हो गया।

    इसी तरह हमसफर एक्सप्रेस का किराया भी 1,900 रुपये के बीच रहा। लखनऊ से दिल्ली का आम दिनों में विमान का न्यूनतम किराया दो हजार से 2,500 रुपये के बीच रहता है। लेकिन दो अक्टूबर को अधिक मांग के कारण यह पांच हजार से छह हजार रुपये के बीच हो गया।

    यह भी पढ़ें: फिर से ट्रेन हादसा, मथुरा में मालगाड़ी के तीन कोच पटरी से उतरे

    लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, कैफियात एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस सहित दिल्ली की सभी ट्रेनों में सामान्य आरक्षण की वेटिंग अधिक होने से करीब 40 प्रतिशत यात्रियों के टिकट कंफर्म नहीं हो सके। इनमें कई यात्रियों ने वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर अपनी यात्रा की। जबकि कई यात्री मंगलवार सुबह गोमती एक्सप्रेस से रवाना हुए। कई यात्रियों ने भीड़ को देखते हुए अपनी यात्र स्थगित कर दी।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में मानवता शर्मसार, चार बेटों के होते हुए भी मां सड़क पर