Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ASP wife Suicide: लखनऊ में एएसपी की पत्नी ने क‍िया सुसाइड, परिवार ने पति पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:12 PM (IST)

    लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल में सीबीसीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी 12 वर्षीय बेटी ने घटना की जानकारी दी। नितेश के भाई प्रमोद ने मामले की जांच की मांग की है। परिवारजनों ने एएसपी पर प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाए हैं जिसके कारण नितेश ने खाना भी छोड़ दिया था।

    Hero Image
    एएसपी की पत्नी ने क‍िया सुसाइड।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। रिजर्व पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल में बुधवार की शाम सीबीसीआईडी में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश सिंह की 38 वर्षीय पत्नी नितेश सिंह ने फंदे से लटककर जान दे दी। 12 वर्षीय बेटी ने इसकी सूचना एएसपी और मृतका के मायके पक्ष को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची महानगर थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितेश के पिता राकेश बाबू एडवोकेट 2007 से 2017 के बीच दो बार फिरोजाबाद की टूंडला सुरक्षित सीट से बसपा सरकार में विधायक रहे चुके हैं। वर्तमान में वह भाजपा में हैं। नितेश के भाई प्रमोद भी 2011-12 में फिरोजाबाद से ही जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं। भाई ने पूरे मामले की जांच की मांग की है।

    मूलरूप से फिरोजाबाद के थाना उत्तर स्थित नगला करन गांव निवासी नितेश सिंह की शादी 13 वर्ष पूर्व इटावा के अजीत नगर स्थित अम्बेडकर नगर कालोनी निवासी मुकेश कुमार सिंह से हुई थी। वर्तमान में मुकेश सीबीसीआइडी मुख्यालय में एएसपी के पद पर तैनात हैं। इसके पहले वह बरेली में तैनात थे और 10 दिन पूर्व ही ट्रांसफर के बाद लखनऊ में ड्यूटी ज्वाइन की।

    बुधवार शाम एएसपी ड्यूटी पर थे, जबकि उनकी पत्नी नितेश और बेटी अनन्या और डेढ़ वर्षीय बेटा इशू घर में थे। उनका एक बेटा अनिकेत भी है, जो किसी रिश्तेदारी में गया है।

    पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शाम करीब चार बजे बेटी अनन्या दूसरे कमरे में पढ़ रही थी। इस बीच नितेश ने घर में पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बेटी कुछ देर बाद बाहर निकली तो उसने मां का शव लटका देखा और घटना की सूचना पिता मुकेश को दी। मुकेश ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मृतका के परिवारजन को भी दी गई। इसके बाद नितेश के भाई प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। प्रमोद ने बताया कि उनका भांजा अनिकेत और भांजी अनन्या जुड़वा हैं।

    अनिकेत ऑटिज्म से पीड़ित है। इस बात को लेकर एएसपी अक्सर उनकी बहन नितेश को प्रताड़ित करते थे और मारपीट भी करते थे। सात माह पहले मारपीट के बाद एएसपी ने उनकी बहन को भेज दिया था। काफी समझाने के बाद छह दिन पहले वह बहन को लखनऊ लाए थे।

    प्रमोद का आरोप है कि बुधवार सुबह भी दोनों में मारपीट हुई थी। आरोप है कि एएसपी ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे और वह पत्नी पर नजर रखते थे। घर में कोई नौकर भी नहीं था। भाई का कहना है कि प्रताड़ना से परेशान होकर बहन ने चार दिन से खाना भी छोड़ दिया था।

    अन्य महिला से नजदीकी के भी आरोप

    मृतका के भाई ने एक महिला से एएसपी के संबंध होने के भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कॉल डिटेल और अन्य पहलुओं पर जांच की मांग की है। महानगगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि परिवार की तरफ से फिलहाल लिखित तहरीर नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें- SP Goyal : मुख्य सचिव एसपी गोयल ने संभाला कार्यभार, बोले- प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का होगा प्रयास