Lucknow: खेलते समय खुले ट्रांसफार्मर के पास चली गई बॉल, उठाने गए 8 साल के बच्चे की करंट से मौत
लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में ट्रांसफार्मर से करंट लगने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की गेंद ट्रांसफार्मर के पास चली गई थी जिसे उठाने के दौरान यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदार कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। हुसैनगंज के शंकरपुरी पार्क, फूलबाग में लगे 400 केवीए ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से आठ वर्षीय फहद कुरैशी पुत्र मो. फरीद कुरैशी की करंट लगने से मौत हो गई। रविवार सुबह मुहल्ले में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान गेंद ट्रांसफार्मर के पास चली गई।
फहद बाल उठाने ट्रांसफार्मर के बाहर लगी ग्रिल खोलकर बाल उठाने चला गया। इस दौरान फ्यूज पेटी के पास की ग्रिल टूटी व खुली थी। उसी की चपेट में फहद आ गया। परिजन व स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पहुंचाया।
यहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि कई बार बिजली कर्मी ट्रांसफार्मर की जाली ठीक करने आए और हर बार टूटी हुई जाली ठीक करने को कहा जाए, हमेशा यही कहकर टाल देते कि यह दूसरे के क्षेत्र में आती है। अगर शिकायतों को गंभीरता से लिया होता तो यह हादसा न हुआ होता।
वहीं हुसैनगंज के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार भारती ने बताया कि गेंद उठाने के दौरान बच्चा ट्रांसफार्मर की बैरीकेडिंग खोलकर अंदर चला गया। इसके चारों ओर फ्यूज यूनिट से बच्चे को करंट लग गया। उनके मुताबिक इसके लिए जिम्मेदार फीडर मैनेजर अमरजीत को दायित्व सौंपा गया था।
घटना का जिम्मेदार अमरजीत जो आउटसोर्स कंपनी का कर्मी था, बिजली विभाग ने जांच होने तक उसके काम करने पर रोक लगा दी है।
अधिशासी अभियंता के मुताबिक जांच विभागीय स्तर पर दाे सदस्यीय टीम करेगी और उसके बाद जैसी रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभियंताओं ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में जो ट्रांसफार्मर की टूटी बैरीकेडिंग हैं, उनकी वेल्डिंग कराई जाएगी और जहां खुले में ट्रांसफार्मर है, उसके चारों ओर बैरीकेडिंग के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।