यूपी के इन दो शहरों के कारोबारी हो जाएं तैयार! सरकार दे रही जमीन-अवसर दोनों; 240 उद्योगों को मिलेगा मौका
गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में खिलौना अपेरल और फर्नीचर पार्क स्थापित किए जाएंगे। सरकार के निर्देश पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने पर्यावरण अनुकूल इकाइयों की स्थापना के लिए 55 भूखंडों का आवंटन शुरू कर दिया है। एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत आने वाली इकाइयां भी भूखंड प्राप्त कर सकती हैं। यह आवंटन ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गौतमबुद्ध नगर व बुलंदशहर में खिलौना, अपेरल व फर्नीचर पार्कों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सरकार के निर्देश पर नई नीति के तहत पर्यावरण के अनुकूल इकाइयों की स्थापना को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सेक्टर-29-32-33 में 55 भूखंडों को संबंधित इकाइयों को आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नई नीति के तहत एक जिला एक उत्पाद की श्रेणी में आने वाली इकाइयों के लिए भी यीडा द्वारा भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। यीडा से मिली जानकारी के अनुसार, 29 मई तक पर्यावरण के अनुकूल आने वाली 240 प्रकार की इकाइयां आवेदन के लिए पात्र होंगी।
इन इकाइयों के लिए 300 वर्ग मीटर से 8,000 वर्ग मीटर के 50 व उससे बड़े आकार के पांच भूखंड आवंटित किए जाएंगे। सबसे बड़ा भूखंड 17,020 वर्ग मीटर का है। भूखंडों का आरक्षित मूल्य 64.16 लाख रुपये से लेकर 22.91 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। आन लाइन नीलामी से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।