Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या में दो धार्मिक स्थलों का होगा पर्यटन विकास, म‍िल गया बजट; Tourism Minister जयवीर सिंह ने दी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Vrinda Srivastava
    Updated: Fri, 31 Jan 2025 10:54 AM (IST)

    अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ आसपास के धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास का काम भी चल रहा है। अब गांव अबानपुर सरोहा और खिरौनी सुचिता गंज स ...और पढ़ें

    Hero Image
    अयोध्‍या में इन दो धार्मिक स्थलों का होगा पर्यटन विकास।

    राज्य ब्यूरा, लखनऊ। भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ आसपास के धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास का काम भी चल रहा है। अब गांव अबानपुर सरोहा और खिरौनी सुचिता गंज सोहावल को दो करोड़ की दो पर्यटन विकास योजनाएं स्वीकृत की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें से 1.20 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। अयोध्या के मसूदा विकासखंड के ग्राम अबानपुर सरोहा में 150 वर्ष पहले महंत रामदीन दास ने तपस्या की थी। इसलिए यह उनकी कुटी तपोस्थली के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर धार्मिक एवं पौराणिक है। यहां वर्ष में कई मेलों का आयोजन होता है, जिसमें स्थानीय, क्षेत्रीय एवं ग्रामीण लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

    जारी रहता है श्रद्धालुओं का आवागमन

    दीपोत्सव, चैत राम नवमी, सावन झूला मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहता है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन के तहत यहां थीमेटिक गेट एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

    एक करोड़ रुपयों को म‍िली स्‍वीकृत‍ि

    इसके लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। स्वीकृत राशि में यात्री शेड, कॉमन टॉयलेट, सैंड स्टोन फ्लोरिंग, स्टोन बेंच, गेट, साइनेज, सोलर लाइट आदि पर्यटक सुविधाएं आदि विकसित की जाएंगी। वहीं नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज सोहावल का ज्वाला माता मंदिर एक प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल है।

    भारी संख्‍या में आते हैं श्रद्धालु

    हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते हैं। यहां के पर्यटन विकास के लिए भी लगभग एक करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिससे यात्री शेड, शौचालय, इंटरलाकिंग, ड्रिकिंग वॉटर, पोस्ट स्टोन बेंच, साइनेज, सोलर लाइट व सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा।

    अयोध्या में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

    लखनऊ। महाकुंभ मेला के चलते भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि इसके चलते अयोध्या समेत अन्य मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग ही क‍िया जा सकेगा।

    यह रहेगी व्यवस्था

    • सीतापुर से आने वाले भारी वाहन जिनको संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर की ओर जाना है, वह भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुए बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुए सुलतानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए अपने गंत्कव्य तक जा सकेंगे।
    • कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से शहीदपथ मोड़ से अहिमामऊ अंडरपास चौराहा से दाहिने सुलतानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
    • आगरा एक्सप्रेस-वे/हरदोई की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाना है वह वाहन मोहान से किसानपथ होते हुए कबीरपुर तिराहा होते हुए, सुलतानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir प्राण-प्रतिष्ठा से अब तक... 13 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे Ayodhya, पर्यटन उद्योग में बंपर उछाल; इकोनॉमी को लगे पंख

    यह भी पढ़ें: अयोध्या-काशी की तर्ज पर यूपी के इन 5 जिलों का किया जाएगा पर्यटन विकास, योगी सरकार ने जारी की धनराशि