Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: रिश्वतखोरी में EPFO के दो अधिकारियों सहित तीन गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 07:40 AM (IST)

    आरोप लगाए गए हैं क‍ि ईपीएफओ के सहायक आयुक्त ज्ञानेंद्र कुुमार व इंस्पेक्टर पुनीत सिंह ने कहा है कि अगर 12 लाख नहीं दिए तो ज्यादा टैक्स बना देंगे। रिश्वत की धनराशि मनीष सिंह के जरिए देने की मांग की जा रही है। सीबीआइ ने राजीव शुक्ला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सीबीआई ने ईपीएफओ के दो अधिकारियों सहित तीन लोगों को क‍िया गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने ईपीएफओ के दो अधिकारियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में सीबीआई को दी शिकायत में न्यू गणेशगंज निवासी राजीव शुक्ला आरोप लगाए थे कि ईपीएफओ के सहायक आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार व इंस्पेक्टर पुनीत सिंह उनसे 12 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने शिकायत में कहा है कि वे वाणी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के डायरेक्टर हैं और उनकी कंपनी विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की आपूर्ति करती है। ईपीएफओ द्वारा उनकी कंपनी के दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है, जबकि उनकी कंपनी ईपीएफओ में पंजीकृत है।

    12 लाख नहीं देने पर ज्‍यादा टैक्‍स बनाने की दी धमकी

    उन्होंने आरोप लगाए हैं कि ईपीएफओ के सहायक आयुक्त ज्ञानेंद्र कुुमार व इंस्पेक्टर पुनीत सिंह ने कहा है कि अगर 12 लाख नहीं दिए तो ज्यादा टैक्स बना देंगे। रिश्वत की धनराशि मनीष सिंह के जरिए देने की मांग की जा रही है। सीबीआइ ने राजीव शुक्ला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है।