Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या में इस बार भी दीपोत्सव पर होगा ड्रोन शो, वीर मुद्राओं में दिखेंगे श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:34 PM (IST)

    अयोध्या में दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग ड्रोन शो आयोजित करेगा। 19 अक्टूबर को 1000 से अधिक ड्रोन श्रीराम लक्ष्मण व हनुमान की वीर मुद्राओं का प्रदर्शन करेंगे। राम नगरी लाखों दीयों से रोशन होगी और सरयू के घाट जगमगाएंगे। पर्यटन मंत्री ने बताया कि रामायण की कथा को कलात्मक रूप से दिखाया जाएगा। प्रमुख सचिव ने कहा कि दीपोत्सव सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाता है।

    Hero Image
    अयोध्या में इस बार भी दीपोत्सव पर होगा ड्रोन शो।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अयोध्या में दीपावली को भव्य रूप देने के लिए दीपोत्सव में पर्यटन विभाग ड्रोन शो आयोजित करेगा। 19 अक्टूबर को ड्रोन शो में 1,000 से अधिक ड्रोन एक साथ उड़ान भरेंगे और श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान को विभिन्न प्रकार की वीर मुद्राओं में चित्रित करेंगे। इस अवसर पर राम नगरी लाखों दीयों की रोशनी से आलोकित होगी। साथ ही सरयू नदी के घाटों पर लाखों दीप प्रज्वलित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि लगभग 15 मिनट तक चलने वाले ड्रोन शो में रामायण की पौराणिक एवं आध्यात्मिक गाथा को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसे और आकर्षक बनाने के लिए लेजर लाइट्स का विशेष संयोजन किया जाएगा। पिछले वर्ष दीपोत्सव में आयोजित ड्रोन शो में 500 ड्रोन ने भाग लिया था। इस बार भी राम की पैड़ी पर ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा।

    प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि दीपोत्सव हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं को प्रदर्शित करने का अवसर है। इस वर्ष अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव को पिछले वर्षों की तुलना में और भी भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    यह भी पढ़ें- UP Police: यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटरों की होगी बंपर भर्ती, वन टाइम रजिस्ट्रेशन में सुधार का मिलेगा एक मौका

    comedy show banner
    comedy show banner