Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनी सिंह के लाइव शो में मोबाइल चुराने फ्लाइट से आए चोर, हाई प्रोफाइल गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे हाई प्रोफाइल गिरोह का राजफाश किया है जो रैपर हनी सिंह के शो में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चोरी करने के लिए मुंबई से हवाई जहाज से आया था। आरोपी मुंबई के सांताक्रूज निवासी खतीब शेख एसी मकैनिक और आकाश टैटू आर्टिस्ट हैं। पूछताछ में बताया कि वह लोग बड़े इवेंट पर नजर रखते थे और वहां जाकर मोबाइल और कीमती सामान चुराते थे।

    By ayushman pandey Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 03 Mar 2025 01:25 PM (IST)
    Hero Image
    लखनऊ में ग‍िरफ्तार हुए हाई प्रोफाइल चोर।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी पुलिस ने एक ऐसे हाई प्रोफाइल गिरोह का राजफाश किया है, जो रैपर हनी सिंह के शो में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चोरी करने के लिए मुंबई से हवाई जहाज से आया था। गिरफ्तार दो युवकों के पास से पुलिस ने चोरी के छह मोबाइल बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों शातिर चोर इसी तरह देशभर में बड़े स्टार और सेलीब्रिटी के लाइव शो में फ्लाइट से जाकर चोरी किया करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित मुंबई के सांताक्रूज निवासी खतीब शेख एसी मकैनिक और आकाश टैटू आर्टिस्ट है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह लोग बड़े इवेंट पर नजर रखते थे और वहां जाकर मोबाइल और कीमती सामान चुराते थे।

    चोर बोला- नशे में रहते हैं लोग, चोरी करना हो जाता है आसान

    खतीब ने बताया कि चूंकि इस तरह के शो में अधिकांश लोग अमीर परिवारों से होते हैं, जो ज्यादातर नशे में रहते हैं। ऐसे में चोरी करना आसान हो जाता है। कंसर्ट का पता चलते ही वह लोग फ्लाइट और शो का टिकट बुक कर लेते थे। साथ ही अच्छे होटल में रुकते थे, ताकि किसी को शक न हो। दोनों के पास से बरामद फोन की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। पुलिस ने बताया कि इन दोनों के अलावा और भी कई लोग गिरोह में हैं, जो अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी करते हैं।

    फाइंड माई डिवाइस से दोनों को पकड़ा

    इंस्पेक्टर ने बताया कि अमीनाबाद निवासी आसिम खान ने मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। उनके मोबाइल में फाइंड माई डिवाइस आन थी, जिसको सर्विलांस की मदद से देखा गया तो लोकेशन लुलु माल के पास मिली।

    चोरी के मोबाइल से सिम निकालकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

    उधर, बख्शी का तालाब पुलिस ने युवक का मोबाइल चोरी कर उसमे लगे सिम से यूपीआई (एकीकृत भुगतान इंटरफेस) आईडी बनाकर रकम निकालने के दो आरोपितों को जेल भेजा है। इंस्पेक्टर कैलाश दुबे ने बताया कि 10 फरवरी को मदारीपुर निवासी अजय दुबे ने खोए मोबाइल में लगे सिम कार्ड का इस्तेमाल कर खाते से रकम निकालने से संबंधी शिकायत दी थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के आधार पर सीतापुर के अटरिया निवासी रामस्वरूप और सुभाष को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पांच ग्राम व एक ग्राम सोने का सिक्का, पांच मोबाइल फोन और 20,810 रुपये बरामद हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: कानपुर में टेनरी मालिक के घर एक करोड़ की चोरी, DVR बंद करने के बाद चोरों ने घटना को दिया अंजाम