कानपुर में टेनरी मालिक के घर एक करोड़ की चोरी, DVR बंद करने के बाद चोरों ने घटना को दिया अंजाम
कानपुर के जाजमऊ डिफेंस कालोनी में एक टेनरी मालिक के घर से एक करोड़ की चोरी हुई। तीन नकाबपोश बदमाश घर में पीछे के मकान से दीवार फांदकर घुसे और छत के रास्ते घर के भीतर दाखिल हुए। इसके बाद घर में रखे सोने के जेवर चांदी की तोड़ियां और ढाई लाख रुपये चुरा कर फरार हो गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। जाजमऊ डिफेंस कालोनी में शुक्रवार देर रात एक टेनरी मालिक के घर से एक करोड़ की चोरी का मामला सामने आया है। तीन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि वे पीछे बने मकान से दीवार फांदकर छत के रास्ते घर के भीतर दाखिल हुए। वारदात को अंजाम देने के बाद इसी रास्ते फरार हो गए। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में तीनों बदमाश कैद हुए हैं।
जाजमऊ डिफेंस कालोनी जावेद आलम की संजय नगर में महबूब एंड संस नाम से टेनरी है। घर पर वह पत्नी शमीम बानो के साथ रहते हैं।
एक किलो सोना चोरी
जावेद ने बताया शुक्रवार रात वह पत्नी के साथ भूतल पर बने कमरे में सो रहे थे। इस दौरान पीछे रहने वाले रामू जायसवाल के मकान से दीवार फांदकर चोर छत पर पहुंचे। इसके बाद सीढ़ियों में लगा दरवाजा खोलकर पहली मंजिल पर आ गए। यहां उन्होंने एक कमरे में रखी दो अलमारी का लॉक तोड़कर सोने के करीब एक किलो जेवर, चांदी की तोड़ियां और ढाई लाख रुपये पार कर लिए।
उन्होंने बताया कि चोरी जिस रास्ते से आए थे, उसी रास्ते से बाहर निकलकर केडीए कालोनी की तरफ भाग गए। सुबह पत्नी शमीम बानो नमाज पढ़ने के लिए पहली मंजिल पर पहुंची तो बिस्तर पर सामान देखा। इसके बाद उन्होंने जाजमऊ थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। उन्होंने बताया कि घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में तीनों चोर नजर आ रहे हैं।
चोरों की तलाश में लगी टीमें
थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड की टीम में ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में तीन चोर तीन बजकर 39 मिनट पर छत के रास्ते दाखिल होते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने डीवीआर बंद कर घटना को अंजाम दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में टीमें लगी हैं।
जावेद आलम की पत्नी शमीम बानो ने बताया कि पहले उनकी बेटी आमरीन अपने तीन बच्चों के साथ पहली मंजिल पर उसी कमरे में रहती थी, लेकिन सात नवंबर 2024 को उसकी शादी हो गई थी। इसके बाद से रात में यहां कोई नहीं रुकता था। उन्होंने बताया कि आमरीन की पहली शादी पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के परिवार में हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों ने उनका तलाक हो गया था।
इलाके में पुलिस गश्त न होने का लगाया आरोप
जावेद के पड़ोसी रामू जायसवाल समेत कई लोगों का आरोप है कि उनके मुहल्ले में रात के वक्त शायद ही पुलिस कभी गश्त करती हो। जबकि, रात एक से दो बजे तक अक्सर लोग जागते ही हैं। मामले में थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि पुलिस गश्त करती है और पीआरवी का रूट प्लान उससे संबंधित अधिकारी तय करते हैं। केडीए कालोनी, डिफेंस कालोनी समेत जगहों पर पीआरवी रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।