Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: यूपी में 27 को गरज-चमक के साथ होगी बार‍िश, IMD का अलर्ट जारी, आज कैसा रहेगा मौसम?

    तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण विलंब से बोई जाने वाली प्रजातियों की गेहूं फसल की पैदावार प्रभावित होने की आशंका है। फसल की बालियों में दाना छोटा रह जाने की वजह से औसत पैदावार में कमी आ सकती है। अन्य फसलों के लिए फिलहाल किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है। आगामी दिनों में मौसम साफ रहेगा। गर्मी भी ज्‍यादा पड़ेगी।

    By Jagran News Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:27 AM (IST)
    Hero Image
    यूपी में 27 को गरज-चमक के साथ होगी बार‍िश।

     ड‍िज‍िटल डेस्‍क, लखनऊ। शनिवार को सुबह से हल्के बादलों की आवाजाही बनी रहने से दिन का तापमान शुक्रवार के मुकाबले तीन डिग्री तक नीचे जाकर 27 डिग्री पर टिक गया। दिन में तेज धूप के साथ हवा भी हल्की ही रही। मौसम विभाग ने 10 किमी प्रतिघंटा की गति का अनुमान लगाया था लेकिन औसत गति 3.2 किमी ही रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की शाम से सर्द हवा का बहना शुरू होने से मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिमी हवा रविवार को भी मैदानी इलाकों में अपना असर दिखाएगी। इससे दिन में तेज धूप होगी और तापमान औसत के आसपास ही रहेगा। इससे तापमान बढ़ने की प्रक्रिया पर रोक लगेगी।

    द‍िन में ख‍िली तेज धूप

    शनिवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहा। जो इस महीने में अधिकतम है। दिन में तेज धूप के साथ में हल्की हवा का असर भी बना रहा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, जनवरी और फरवरी में वर्षा नहीं होने की वजह से ही शीत ऋतु का असर बेहद कम है। इस बार गर्मी भी अधिक हो सकती है।

     गर्मी अपना असर दिखाने लगी

    उन्‍होंने बताया क‍ि फरवरी के अंतिम सप्ताह में ही गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। रविवार काे भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। हवा की रफ्तार कम रहने की वजह से पहाड़ की सर्दी नीचे तक नहीं आ रही है।

    गेहूं की फसल प्रभावित होने की आशंका

    आपको बता दें क‍ि बूंदाबांदी के बाद से मौसम का मिजाज गर्म होने लगा है। मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान दिया गया है। जिससे विलंब से बोआई की जाने वाली प्रजातियों की गेहूं फसल प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है।

    आगामी दिनों में मौसम साफ रहेगा

    राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि आगामी दिनों में मौसम साफ रहेगा। साथ ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है।

    तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण विलंब से बोई जाने वाली प्रजातियों की गेहूं फसल की पैदावार प्रभावित होने की आशंका है। फसल की बालियों में दाना छोटा रह जाने की वजह से औसत पैदावार में कमी आ सकती है। अन्य फसलों के लिए फिलहाल किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है।

    आज साफ रहेगा माैसम

    आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। देर रात और सुबह कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाए रहने की संभावना है। 23, 24 और 25 फरवरी को भी अच्‍छी धूप ख‍िलेगी। जबक‍ि 27 फरवरी को बारिश होने के आसार हैं।

    यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में फ‍िर करवट लेगा मौसम, इस द‍िन गरजेंगे बादल और होगी बार‍िश, यहां जानें आज का वेदर अपडेट

    यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में फ‍िर सर्दी की एंट्री, कई ज‍िलों में झमाझम बार‍िश तो कहीं ग‍िरेगी बि‍जली, पढ़ें आज का वेदर अपडेट