Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी कुनबे में रार के पीछे 12 हजार करोड़ का ठेका!

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2016 01:33 PM (IST)

    'बाहरी व्यक्ति ने एक कंपनी को प्रदेश सरकार से 12 हजार करोड़ का ठेका दिलाने के लिए एक बड़े अधिकारी से गठजोड़ कर लिया था समाजवादी परिवार में शुरू हुए रार के पीछे चर्चा है।

    लखनऊ(जेएनएन)। 'बाहरी व्यक्ति ने एक कंपनी को प्रदेश सरकार से 12 हजार करोड़ का ठेका दिलाने के लिए एक बड़े अधिकारी से गठजोड़ कर लिया था जिसकी भनक लगने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव पद से दीपक सिंघल को हटाया? इसके बाद समाजवादी परिवार व सरकार में शुरू हुए रार के पीछे कुछ इसी तरह की ही चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM अखिलेश, रामगोपाल व शिवपाल के बीच कोई झगड़ा नहीं : मुलायम

    सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जिस व्यक्ति को परिवार के बाहर का बताया है वह सियासी मामलों में ही नहीं, ठेका-पट्टा हासिल करने के मामलों में भी उन पर दबाव बना रहा था। उसने एक बड़े नौकरशाह को अपने पाले में कर दिल्ली की एक कंपनी को समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के 12 हजार करोड़ रुपये के निर्माण कार्य का ठेका दिलाने की रणनीति बना ली थी जबकि अखिलेश यादव उस कंपनी का एकाधिकार कतई नहीं होने देना चाहते थे।

    सपा सुप्रीमो मुलायम ने कराया पांच दिनी समाजवादी घमासान का अंत

    मुख्यमंत्री रिकार्ड समय में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस बनाने वाली कंपनियों को भी इस प्रोजेक्ट से जोड़े रखना चाहते थे लेकिन बाहरी व्यक्ति पूरा कार्य उसी कंपनी को दिलाना चाहता था इसके लिए उसने समाजवादी परिवार के सदस्यों के माध्यम से भी दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इससे जुड़ी बातचीत का एक ऑडियो टेप मुख्यमंत्री तक भेजा गया।

    मुलायम ने शिवपाल का इस्तीफा फेंका, शिवपाल व मुलायम के बीच बैठक

    इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद के कुछ प्रोजेक्ट का लाभ भी खास कंपनियों को दिलाने की भूमिका तैयार हो गयी थी, जिसकी भनक लगने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भड़क गये और मुख्य सचिव पद से न सिर्फ दीपक सिंघल की विदाई हो गई बल्कि मुख्यमंत्री ने परिवार में इस बाहरी का दखल रोकने की ठान ली।

    वापस होंगे शिवपाल यादव के सभी मंत्रालय, गायत्री प्रजापति फिर बनेंगे मंत्री