Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य, गरीब परिवारों को एक साल के अंदर रोटी, कपड़ा व मकान देने के निर्देश

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 01:24 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जीरो पावर्टी अभियान के तहत राज्य में 13.5 लाख परिवारों को एक साल के अंदर घर कपड़ा मकान खाना शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही सवा लाख रुपये की वार्षिक आय सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इन परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ प्राथमिकता के आधार पर देने को कहा है।

    Hero Image
    मुख्य सचिव ने जीरो पावर्टी अभियान पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जीरो पावर्टी अभियान के तहत राज्य में चिन्हित 13.5 लाख परिवारों को एक साल के अंदर घर, कपड़ा, मकान, खाना, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही सवा लाख रुपये की वार्षिक आय सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ प्राथमिकता के आधार पर देने को कहा है। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को जीरो पावर्टी अभियान पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की।

    परिवारों को योजनाओं से जोड़ा जाए

    मुख्य सचिव ने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान के तहत सभी जिलों में करीब 13.5 लाख परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 13.22 लाख परिवारों का डाटा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि चिन्हित परिवारों में 11.10 लाख के पास घर नहीं हैं, इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में शीर्ष प्राथमिकता पर शामिल किया जाए। 

    जिन परिवारों को राशन कार्ड, पीएम जन आरोग्य योजना, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें इन योजनाओं से जोड़ा जाए। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि जिन जिलों का सीडी रेशियो 40 प्रतिशत से कम है। वहां सीडी रेशियो बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। 

    तुलना में अच्छे आंकड़े प्रदर्शित होने चाहिए

    31 मार्च की रिपोर्ट में जिलों की पिछले आंकड़ों की तुलना में अच्छे आंकड़े प्रदर्शित होने चाहिए। सीडी रेशियो बढ़ाने के लिए सीएम युवा, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी लाभकारी योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के ऋण स्वीकृत कराए जाएं।

    इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि बड़े उद्यमियों को ऋण मिलने में कोई असुविधा न हो। मुख्य सचिव ने सीडी रेशियो बढ़ाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

    11 फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस

    मुख्य सचिव ने कहा कि 11 फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। एनआईसी के माध्यम से जनपद स्तर पर वर्कशॉप आयोजित कराई जाए, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को साइबर हमलों से बचने और सुरक्षित इंटरनेट के प्रयोग के बारे में जागरूक किया जाए।

    यह भी पढ़ें: UPPCL: उत्तर प्रदेश में महंगी होने वाली है बिजली? इंसेंटिव का सीधे उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ सकता है असर

    यह भी पढ़ें: यूपी के इस एक्सप्रेसवे को लेकर शुरू होने वाला है भूमि अधिग्रहण, लखनऊ आने वाले लोगों को मिलेगी सहूलियत