Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकारात्मक बातें करना डरे हुए लोगों की पहली निशानी, अखिलेश यादव का सीएम योगी के बयान पर पलटवार

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 09:51 PM (IST)

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीत के मंत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि नकारात्मक बातें हार के डर का संकेत हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने हर पद के रेट तय किए हैं ।

    Hero Image
    सीएम योगी और अखिलेश यादव । जागरण

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीत के मंत्र के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पलटवार किया। सपा प्रमुख ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि जो हार के डर से ग्रसित होते हैं, वहीं नकारात्मक बातें करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकारात्मक बातें करना डरे हुए लोगो की पहली निशानी होती है। दो राजधानियों की आपसी लड़ाई में किसी को ‘हार से बचने का मंत्र’ खुद को देने की जरूरत है। मिल्कीपुर में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि संपर्क और संवाद ही जीत का मंत्र है। हम विकास और सनातन के प्रतीक राम को मानते हैं, जबकि सपा विध्वंस के प्रतीक बाबर को मानती है।

    'भाजपा सरकार में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी'

    उधर पार्टी के राज्य मुख्यालय में झारखंड, आंध्र प्रदेश , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी हो रही है। सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल के राजकीय पालीटेक्निक में डीपीसी में धांधली के आरोपों पर इशारे में कहा कि भाजपा सरकार में हर पद और हर पोजीशन के रेट तय हैं।

    हर विभाग में भ्रष्टाचार और लूट हो रही है। भाजपा सरकार का नया परिचय भ्रष्टाचार और संगठित लूट हो गया है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2016 में अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के नागेपुर गांव को गोद लिया था, लेकिन उस गांव का कोई विकास नहीं हुआ। दोबारा उस गांव की सुध भी नहीं ली गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ को मजबूत करना है और वोटरलिस्ट पर पूरी नजर रखकर उसे ठीक कराना है।

    भू-राजनैतिक परिवर्तन के फलस्वरूप भारत के समक्ष संकट बना चीन : अखिलेश

    वहीं, नेपाल के तीन बार उपप्रधानमंत्री रहे सांसद और जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के साथ पार्टी मुख्यालय में मुलाकात के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी विकास का विजन है। पूंजीवाद कभी विकल्प नहीं हो सकता है।

    एशिया के भू-राजनैतिक भूगोल में परिवर्तन के फलस्वरूप भारत के समक्ष चीन का संकट है। भारत के ग्वालियर-इटावा से लिपुलेख तक हाइवे बनाना चाहिए। जनकपुर से अयोध्या तक और सिद्धार्थनगर से झांसी तक हाइवे बनने से भारत-नेपाल रिश्ते और मजबूत होंगे। सपा प्रमुख ने भारत- नेपाल के बीच खुली सीमा और व्यापार में बढ़ोत्तरी पर भी बल दिया।

    कहा कि गरीबी-बेकारी की समस्या के समाधान के लिए भारत-नेपाल दोनों देशों को मिलकर काम करना होगा।पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ना चाहिए। वहीं, उपेन्द्र यादव ने अखिलेश यादव को जनकपुर आने का आमंत्रण दिया। उपेन्द्र यादव ने बताया कि नेपाल में राजशाही को हटाकर लोकशाही की स्थापना में समाजवादियों का बड़ा हाथ रहा है।

    ये भी पढ़ें - 

    अखिलेश यादव ने सीएम योगी की ईमानदारी पर उठाया सवाल, कहा- यहां सत्ता में विराजमान 'योगी' नहीं…