SugarCane Development in UP : कोर ग्रुप कराएगा गन्ना विकास योजनाओं का क्रियान्वयन, करेगा निगरानी व समीक्षा के साथ नीति निर्धारण
SugarCane Development in UP प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में गठित 30 सदस्यीय कोर ग्रुप किया गया है। ग्रुप में विभागीय अधिकारी विशेषज्ञ चीनी मिलों के प्रतिनिधियों और किसानों को शामिल किया गया है। गन्ना आयुक्त को संयोजक सदस्य बनाया गया है। यह समूह कार्यक्रमों की निगरानी व समीक्षा के साथ नीति निर्धारण का काम करेगा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : गन्ना प्रजातियों के बदलाव, संवर्द्धन, उत्पादकता को बढ़ाने के याेजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 30 सदस्यीय कोर ग्रुप का गठन किया गया है।
प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, वीना कुमारी मीना की अध्यक्षता में गठित इस ग्रुप में विभागीय अधिकारी, विशेषज्ञ, चीनी मिलों के प्रतिनिधियों और किसानों को शामिल किया गया है। गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय को संयोजक सदस्य बनाया गया है। यह समूह कार्यक्रमों की निगरानी व समीक्षा के साथ नीति निर्धारण का काम करेगा।
कोर ग्रुप को किसी भी क्षेत्र, ग्राम, मिल क्षेत्र में निरीक्षण करने का अधिकार दिया गया है। उसके द्वारा कृषकों, समितियों, अधिकारियों एवं चीनी मिल प्रबंधन से जानकारी और सुझाव मांगे जा सकेंगे। विभागीय या बाह्य विशेषज्ञों से परामर्श करने व तकनीकी सहायता लेने की भी स्वतंत्रता रहेगी।
समूह द्वारा उच्च उत्पादकता व उच्च रिकवरी वाली रोग प्रतिरोधी किस्मों का चयन, बीज उत्पादन की व्यापक योजना व वितरण का वार्षिक लक्ष्य तय करने, नवीनतम कृषि वैज्ञानिक संस्तुतियां लागू कराने, कीट-रोगों के नियंत्रण की कार्ययोजना, मृदा स्वास्थ्य के लिए कार्ययोजना और खेती में यंत्रीकरण की कार्ययोजना तैयार करने व क्रियान्वयन कराने का काम भी ग्रुप द्वारा किया जाएगा। चीनी मिल प्रबंधन, सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करना।
कोर ग्रुप में ये बनाए गए सदस्य
चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के विशेष सचिव, उप्र राज्य चीनी निगम प्रबंध निदेशक, उप्र सहकारी चीनी मिल्स संघ के प्रबंध निदेशक, अपर गन्ना आयुक्त विकास, अपर गन्ना आयुक्त क्रय, अपर गन्ना आयुक्त समिति, उप्र गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के निदेशक, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के निदेशक, उप्र शुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर सिन्हा, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी, केएम शुगर मिल्स लिमिटेड के आदित्य झुनझुनवाला, धामपुर शुगर मिल के प्रबंध निदेशक गौरव गोयल, धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड प्रबंध निदेशक गौतम गोयल, डीसीएम समूह के सीईओ आरएल टामक, मवाना शुगर मिल्स के प्रबंध निदेशक आरके गंगवार, वेब इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड प्रबंध निदेशक डीएस बिन्द्रा, डालमिया शुगर मिल्स के डिप्टी ईडी एए बेग, शाहजहांपुर के कौशल कुमार, लखीमपुर के सिकंदर सिंह, सीतापुर के हिमांशु नाथ सिंह, मेरठ के खचेडू, बुलंदशहर के पंकज शर्मा, नीरज कुमार व राजीव यादव, मुजफ्फरनगर के रामवीर, विपिन कुमार, मो. यामीन व कल्लूराम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।