Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Subrata Roy Death: पंचतत्व में विलीन हुए सुब्रत रॉय, पोते ने दी मुखाग्नि; अंतिम यात्रा में शामिल हुए दिग्गज

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 05:07 PM (IST)

    सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय गुरुवार शाम को पंचतत्व में विलीन हो गए 16 साल के पोते हेमांक ने उन्हें मुखाग्नि दी। रॉय की अंतिम यात्रा सहारा शहर से चलकर लखनऊ स्थित बैकुंठ धाम पहुंची। सहारा ग्रुप के चेयरपर्सन की अंतिम यात्रा में अलग-अलग खेमों से जुड़े दिग्गज शामिल हुए। जिनमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर फिल्म जगत से जुड़े बोनी कपूर तक मौजूद रहे।

    Hero Image
    Subrata Roy Death: बैकुंठधाम में आज होगा सुब्रत राय का अंत‍िम संस्‍कार

    जेएनएन, लखनऊ। सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय गुरुवार शाम को पंचतत्व में विलीन हो गए, 16 साल के पोते हेमांक ने उन्हें मुखाग्नि दी। रॉय की अंतिम यात्रा सहारा शहर से चलकर लखनऊ स्थित बैकुंठ धाम पहुंची।

    सहारा ग्रुप के चेयरपर्सन की अंतिम यात्रा में अलग-अलग खेमों से जुड़े दिग्गज शामिल हुए। जिनमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर फिल्म जगत से जुड़े बोनी कपूर तक मौजूद रहे। बता दें क‍ि सुब्रत राय को प्लेटफार्म नंबर 8 पर मुखाग्‍न‍ि दी गई। वहीं प्लेटफॉर्म 7 से लेकर 9 तक को रिजर्व रखा गया है। ज‍िन्‍हें फूलों से सजाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारा श्री की अंतिम यात्रा सहारा ग्रुप के लोग भी भारी संख्या में पहुंचे थे। सड़क से प्लेटफार्म तक कारपेट बिछाई गई है। वीवीआइपी और वीआइपी के ल‍िए अगल अगल बैठने के इंतजाम क‍िये गए थे।

    दो बजे निकलेगी अंतिम यात्रा

    सहारा इंडिया परिवार की ओर से बताया गया है कि सुब्रत राय की अंतिम यात्रा गोमती नगर में सहारा शहर से दोपहर दो बजे निकलेगी, जो अंबेडकर चौराहा, गांधी सेतु होते हुए 1090 चौराहे से बैकुंठधाम पहुंचेगी।

    बता दें क‍ि बुधवार शाम पांच बजे वाहन से सहारा प्रमुख सुब्रत राय का शव सहारा शहर पहुंचा था। देर रात तक राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां उनके अंतिम दर्शन करने पहुंच रहीं थीं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री नितिन अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद नरेश अग्रवाल, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, प्रमोद तिवारी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, कांग्रेस विधान मंडल की नेता आराधना मिश्र, पूर्व मंत्री अम्मार रिजवी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, गायक सोनू निगम समेत अन्य अन्य हस्तियां भी श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं।

    मुंबई से चार्टर प्लेन से सुब्रत राय का पार्थिव शरीर शाम 4.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लाया गया था। सुब्रत राय का पार्थिव शरीर सहारा शहर पहुंचते ही मित्र व कर्मियों ने सहारा श्री अमर रहे के नारे भी लगाए गए थे। पार्थिव शरीर को लेने के लिऐ पत्नी सपना राय, भाई जयब्रत राय, बहन कुमकुम राय चौधरी, बहु रिचा और चांदनी राय के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य व दोस्त पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ Semi Final: मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के PM मोदी भी हुए फैन, तारीफ में कही ये बड़ी बात

    यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थी स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे, महानिदेशालय का सभी जिलों को निर्देश