Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ Semi Final: मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के PM मोदी भी हुए फैन, तारीफ में कही ये बड़ी बात

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 06:30 AM (IST)

    टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा दिया। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट लिए। शमी के इस प्रदर्शन की पीएम मोदी ने भी जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शमी के गेंदबाजी की प्रशंसा की। बता दें कि मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    Hero Image
    मोहम्मद शमी के शानदार गेंदबाजी के PM मोदी भी हुए फैन।

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मुकाबले में एक तरफ जहां जमकर चौके-छक्के लगे। वहीं,गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट हासिल कर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को चलता किया। मोहम्मद शमी के इस शानदार गेंदबाजी की हर किसी न तारीफ की। वहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल से टीम इंडिया को जीत की बधाई देने के साथ-साथ शमी की खासतौर पर प्रशंसा की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर पीएम ने किया पोस्ट

    पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'आज का सेमीफाइनल मुकाबला शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया। गेंदबाज मोहम्मद शमी  की ये शानदार गेंदबाजी क्रिकेट प्रेमियों की आने वाली पीढियां याद रखेगी। अच्छा खेले शमी!' 

    शमी ने 57 रन देकर लिए 7 विकेट

    बता दें कि वर्ल्ड कप के अब तक के मुकाबले में शमी का प्रदर्शन बेदह शानदार रहा है। सेमीफाइनल में शमी ने 7 विकेट झटकने के बाद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अब तक छह मैचों में 23 विकेट लिए है। सेमाफाइनल में शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन दिए और 7 विकेट हासिल किए।

    गौरतलब है कि अपने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम 327 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की जीत पर पीएम मोदी समेत कई राजनेता और मशहूर हस्तियों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई।

    यह भी पढ़ें: Air Pollution: डायबिटीज का जोखिम बढ़ा सकता है प्रदूषण, जानें किन तरीकों से किया जा सकता है बचाव