SSC Delhi Police Head Constable Exam 2022: यूपी-बिहार के 17 शहरों में दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
SSC Recruitment 2022 कर्मचारी चयन आयोग की दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टेरियल 2022 की भर्ती परीक्षा 10 अक्टूबर से शुरू होगी। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टेरियल के 835 पद रिक्त हैं। इसमें 559 पद पुरुष और 276 पद महिलाओं के लिए हैं।

SSC Recruitment 2022: लखनऊ, जेएनएन। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की ओर से आयोजित दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टेरियल 2022 की भर्ती परीक्षा 10 अक्टूबर से शुरू होगी। यूपी और बिहार के 17 शहरों में 82 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जाएगी। तीन शिफ्ट में होने वाली आनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने केंद्रों वाले शहरों में रविवार की रात तक पहुंच गए। यह परीक्षा 20 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है। इससे प्रत्येक अभ्यर्थी की आनलाइन निगरानी की जाएगी।
यूपी-बिहार 6.47 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टेरियल के 835 पद रिक्त हैं। इसमें 559 पद पुरुष और 276 पद महिलाओं के लिए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने मई 2022 में विज्ञापन निकाला था। इसमें देशभर से 23,58,535 आवेदन आए थे। कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र (यूपी और बिहार) के 6,47,882 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
सबसे अधिक अभ्यर्थी कानपुर में देंगे परीक्षा
यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों की परीक्षा कराने के लिए 17 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। इसमें लखनऊ में 12, कानपुर में 11, पटना और वाराणसी में 10, प्रयागराज में नौ, आगरा में आठ, मेरठ में पांच, बरेली और मुजफ्फरपुर में तीन, गोरखपुर, झांसी, मुजफ्फरनगर में दो, अलीगढ़, आरा, भागलपुर, मुरादाबाद, पूर्णिया में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया। सबसे अधिक 99,592 अभ्यर्थी कानपुर में परीक्षा देंगे।
90 मिनट की होगी आनलाइन परीक्षा
दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल आनलाइन परीक्षा 90 मिनट की होगी। चूंकि अभ्यर्थी ज्यादा हैं इसलिए प्रतिदिन तीन शिफ्ट में समय सुबह नौ से 10:30 बजे, दोपहर एक से 2:30 बजे और शाम पांच से 6:30 बजे तक परीक्षा कराई जाएगी। यह परीक्षा 10 से 20 अक्टूबर तक होगी लेकिन 11, 15 और 16 अक्टूबर को अवकाश रहेगा। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।