Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL Vacancy 2025: एसएससी सीएचएसएल की 3131 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये जरूरी तारीख कर लें नोट

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 07:20 PM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (सीएचएसएल) 2025 के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री आपरेटर जैसे ग्रुप-सी के 3131 पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई है, और टियर-1 परीक्षा सितंबर में होगी, जबकि टियर-2 फरवरी-मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में नौकरी के इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं, जिसमें महिला अभ्यर्थियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया है।  

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने भर्ती निकाली है। संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (सीएचएसएल) 2025 का विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया है। यह परीक्षा ग्रुप-सी के पदों जैसे लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) और डाटा एंट्री आपरेटर (डीईओ) के लिए आयोजित की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार 3131 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, हालांकि यह संख्या प्रारंभिक है, जो भविष्य में संशोधित हो सकती है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई रात्रि 11 बजे तक है। आनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। आवेदन पत्र में सुधार की खिड़की (विंडो) 23 से 24 जुलाई तक खुली रहेगी। टियर-1 परीक्षा आठ से 18 सितंबर तक और टियर-2 परीक्षा फरवरी व मार्च 2026 में आयोजित होगी।

    सामान्य आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है। एससी-एसटी के लिए पांच और ओबीसी के लिए आयुसीमा में तीन वर्ष की छूट है। केंद्र सरकार का लक्ष्य लैंगिक संतुलन युक्त कार्यबल तैयार करना है। इसलिए आयोग ने महिला अभ्यर्थियों को विशेष रूप से आवेदन करने के लिए प्रेरित किया है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संवैधानिक संस्थाओं, वैधानिक निकायों और अधिकरणों में की जाएगी।

    सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा की स्कीम भी जारी

    एसएससी ने सीएचएसएल परीक्षा टियर-1 की स्कीम भी जारी की है। टियर-1 में चार भाग होंगे और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। इसमें अंग्रेजी भाषा (बुनियादी ज्ञान), सामान्य बुद्धिमत्ता, गणितीय अभिक्षमता (बुनियादी अंकगणितीय कौशल) और सामान्य ज्ञान के 25-25 प्रश्न होंगे। परीक्षा के लिए 60 मिनट निर्धारित हैं। दिव्यांग अभ्यर्थियों को 80 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्न केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आधा अंक कटेगा।