Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिवल सीजन पर रेलवे का तोहफा, दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें Lucknow News

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Thu, 15 Aug 2019 08:11 AM (IST)

    इस बार तीन रक्षा बंधन स्पेशल ट्रेनें रेलवे चलाने जा रहा है। रेलवे 17 को एक और 18 अगस्त को दो ट्रेनें चलाएगा।

    फेस्टिवल सीजन पर रेलवे का तोहफा, दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें Lucknow News

    लखनऊ, जेएनएन। बकरीद, रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर आने वाले यात्रियों की दिल्ली वापसी का सफर रेलवे आसान बनाएगा। रेलवे ने इस बार तीन रक्षा बंधन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे 17 को एक और 18 अगस्त को दो ट्रेनें चलाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन 04235 स्पेशल लखनऊ से 17 अगस्त की रात और 04239 स्पेशल 18 अगस्त की रात नौ बजे सुबह छह बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 04237 स्पेशल वाराणसी से 18 अगस्त की रात 9:20 बजे चलकर रात दो बजे लखनऊ होते हुए आनंद विहार दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। लखनऊ से छूटकर इन ट्रेनों का ठहराव शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा। 

    ट्रेनों में एसी फस्‍ट व एसी सेकेंड, एसी थर्ड व एसी सेकेंड की कंपोजिट, स्लीपर व जनरल क्लास की बोगियां होंगी। वहीं आनंद विहार से लखनऊ के लिए भी रेलवे दो स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ट्रेन 04236 स्पेशल 18 अगस्त को आनंद विहार से सुबह 8:10 बजे शाम 6:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। जबकि ट्रेन 04238 स्पेशल 19 अगस्त को दोपहर 2:05 बजे चलकर रात 10:30 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 4:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी।