Lucknow News: आवास विकास परिषद के फ्लैट खरीदने का विशेष पंजीकरण शुरू, अयोध्या में मठ-आश्रम के लिए ई-पंजीकरण चल रहा
उप्र आवास एवं विकास परिषद के फ्लैट खरीदने का विशेष पंजीकरण शुरू हो गया है। 15 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। परिषद ने फ्लैटों की कीमतों में 10 से 35 प्रतिशत तक की कटौती की है। आवेदन करने वालों में पात्रों का चयन 16 से 30 दिसंबर तक होगा। अयोध्या आवासीय योजना का पंजीकरण शुक्रवार से चल रहा है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। उप्र आवास एवं विकास परिषद के फ्लैट खरीदने का विशेष पंजीकरण शुरू हो गया है। 15 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। परिषद ने फ्लैटों की कीमतों में 10 से 35 प्रतिशत तक की कटौती की है। आवेदन करने वालों में पात्रों का चयन 16 से 30 दिसंबर तक होगा।
अयोध्या आवासीय योजना का पंजीकरण शुक्रवार से चल रहा है। यहां फ्री होल्ड मठ, आश्रम, धर्मशाला के लिए जमीन और वाणिज्यिक भूखंडों का आवंटन होगा। वाणिज्यिक भूखंडों की ई-नीलामी भी 25 नवंबर को होगी। साइट विजिट करना चाहते हैं तो मौके पर भी जा सकते हैं या फिर संपर्क कर सकते हैं।
आवास विकास परिषद ने करीब दो साल बाद ग्रीन फील्ड टाउनशिप अयोध्या योजना शुरू किया है। अपर आवास आयुक्त व सचिव डा. नीरज शुक्ला ने बताया कि योजना के पहले चरण में मठ-मंदिर के लिए भूमि ई-आवंटन से दी जाएगी। इच्छुक 30 नवंबर तक वेबसाइट www.upavponlion.in/gft पर पंजीकरण करके धनराशि जमा कर सकते हैं। प्रक्रिया शुरू हो गई है।
परिषद कार्यालय में देशभर से मठ-आश्रम के लिए जमीन पाने के आफलाइन आवेदन हो चुके हैं, उन्हें अब आनलाइन आवेदन करना होगा। परिषद इसकी नीति बना चुका है। शुक्ल ने बताया कि फ्लैट खरीदने वालों को छूट दी रही है। योजना के डेढ़ दर्जन से अधिक वाणिज्यिक भूखंडों का ई-नीलामी से आवंटन होगा। इसके लिए 24 नवंबर तक पंजीकरण व टोकन जमा कर सकते हैं।
ई-नीलामी http://upavpauction.procure247.com पर 25 नवंबर को होगी। नियम व शर्तें पूरा करने वाले ही आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद कमर्शियल और आवास के लिए पंजीकरण शुरू होने की उम्मीद है। शेष चरणों के लिए भूमि अधिग्रहण व नियोजन की प्रक्रिया चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।