Holi 2025: होली पर यूपी के इन 25 जिलों पर खास नजर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस; पूरे प्रदेश में अलर्ट
होली पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने और नई परंपराएं शुरू न करने का निर्देश दिया है। संवेदनशील जिलों में 60 कंपनी पीएसी तैनात की गई है। ड्रोन से निगरानी होगी जबकि यूपी 112 की गश्त बढ़ाई गई है। लखनऊ कानपुर वाराणसी समेत 25 जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। होली के अवसर पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। प्रदेश में अलर्ट कर शरारती तत्वों पर लगातार कड़ी नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहीं भी कोई नई परंपरा शुरू किए जाने की कतई अनुमति न दिए जाने के साथ ही इंटरनेट मीडिया की निरंतर सघन निगरानी का कड़ा निर्देश दिया है।
मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित होलिका दहन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किए जाने को कहा गया है। डीजीपी मुख्यालय स्तर से संवेदनशील जिलों में 60 कंपनी अतिरिक्त पीएसी भी मुस्तैद की गई है। काशी, मथुरा, अयोध्या व अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। होली के जुलूस मार्गों पर ड्रोन कैमरों की मदद से नजर रखी जाएगी।
होली और जुमे की नमाज एक ही दिन
होली के दिन ही इस बार जुमे की नमाज भी होगी। इसके दृष्टिगत सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। खासकर हर जिले में गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर नजर रखने को निर्देश दिया गया है। सुरक्षा प्रबंधों की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में भ्रमणशील रहने के साथ ही बाजारों में पैदल गश्त कराए जाने का निर्देश भी दिया गया है।
डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों को हर छोटी सूचना को भी पूरी गंभीरता से लेकर संबंधित जिले के अधिकारियों से संपर्क पर त्वरित जांच व कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया है। यूपी 112 के वाहनों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रखा जाएगा।
25 जिलों में अधिक सतर्कता
लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, शाहजहांपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, वाराणसी, प्रयागराज समेत 25 जिलों में अधिक सतर्कता बरती जा रही है। जोन व रेंज स्तर से भी संवेदनशील जिलों में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मुस्तैद किया गया है। कहीं भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से पूरी सख्ती से निपटे जाने का निर्देश भी दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।