Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: अखिलेश ने साधा निशाना, बोले- भाजपा के 10 साल के शासनकाल में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर

    Updated: Sat, 10 Aug 2024 10:11 AM (IST)

    सपा प्रमुख और सांसद अखि‍लेश यादव ने केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के डीए का एरियर न द‍िए जाने के फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर न‍िशाना साधा है। अखि‍लेश ने बुधवार को एक्‍स पर ए‍क पोस्‍ट में ल‍िखा कि सरकार के ‘वैश्विक आर्थिक महाशक्ति’ बनने के दावे का मतलब क्या ये है कि कर्मचारियों को उनके अधिकार का पैसा भी नहीं मिले।

    Hero Image
    अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना। जागरण (फाइल फोटो)

     राज्य ब्यूरो, जागरण लखनऊ। महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को फिर से भाजपा पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 साल के शासनकाल में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सवाल उठाया कि यदि देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हो गयी है तो महंगाई इतनी ज्यादा क्यों है ? उत्तर प्रदेश में बिजली सबसे महंगी है जिसके कारण कोई उद्योग नहीं आ रहा है। निवेश और विदेशी निवेश को लेकर बड़े-बड़े आयोजन हुए लेकिन उत्तर प्रदेश में एक प्रतिशत भी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) नहीं आया है।

    एक बयान जारी करते हुए उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री देता है, लेकिन यूपी में एफडीआइ नहीं आया है। भाजपा के लोगों ने मां गंगा के नाम पर झूठ बोला। प्रधानमंत्री ने वाराणसी को क्योटो बनाने का सपना दिखाया लेकिन आज सड़कों पर सांड़ घूम रहे हैं। भाजपा ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सभी से झूठे वादे किए। किसानों की आय दोगुणी नहीं हुई है। खेती की लागत लगातार बढ़ रही है।

    इसे भी पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों ने महिला का छीना मोबाइल, राहगीर को थप्‍पड़ मारकर हुए फरार

    अखिलेश बोले-सपा का काम संस्कृति के नाम

    जिस गोमती रिवर फ्रंट के घोटाले की जांच सीबीआइ कर रही है, वहां दो युवतियों ने शास्त्रीय नृत्य करते हुए इसका वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया। इस वीडियो के साथ अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि सार्वजनिक स्थलों का सुंदरीकरण समाज को सकारात्मक रूप से प्रेरित करता है। सपा का काम संस्कृति के नाम बताते हुए अखिलेश ने लिखा कि सपा दोनों कलाकारों को सम्मानित और पुरस्कृत करेगी।

    इसे भी पढ़ें-आगरा-गोरखपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार, IMD ने चार दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

    comedy show banner