Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- लाल टोपी से क्यों डरते हैं सीएम, उनकी भी तो ऐसी कई तस्वीरें

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 06:22 AM (IST)

    यूपी विधानसभा में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि यूपी सरकार केंद्र सरकार की ही नकल कर रही है। अब यहां भी बिना बहुमत के विधान परिषद से बिल पास करा लिए जाते हैं।

    Hero Image
    यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया पलटवार।

    लखनऊ, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि सांविधानिक संस्थाओं का जितना नुकसान भाजपा सरकार ने किया उतना किसी ने नहीं किया। विधान सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के लाल टोपी पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि लाल टोपी से सीएम क्यों डरते हैं? उनकी तो खुद भी लाल टोपी लगाए हुए कई तस्वीरें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी विधानसभा में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि यूपी सरकार केंद्र सरकार की ही नकल कर रही है। अब यहां भी बिना बहुमत के विधान परिषद से बिल पास करा लिए जाते हैं। मंगलवार को सभी एमएलसी विधान परिषद में धरने पर थे, लेकिन तब भी सारे बिल पास कर दिए, जबकि यहां के सदन में बहुमत विपक्ष का है।

    सीएम योगी आदित्यनाथ के विधान सभा में दिए गए भाषण के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार को बसों के नंबर याद हैं मजदूर और गरीब याद नहीं आते। अखिलेश ने कहा कि तीनों कृषि कानून की खिलाफत समाजवादी पार्टी करती है और किसान भी लगातार विरोध कर रहे है। गन्ने का आज भी बकाया है। किसी भी किसान को एमएसपी नहीं मिली। जो बजट पेश किया गया है उसमें ये तो बता देते कहां स्मार्ट सिटी बनाई है। अपने ही संकल्प पत्र को भाजपा भूल गई है। जनता से किए गए वादे उसे याद नहीं है।

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज का बजट कम कर दिया। अब कैसे मेडिकल कॉलेज बनेंगे। वेंटिलेटर देने का दावा करते हैं, लेकिन जब हॉस्पिटल में इलाज मिलने लगा तब वेंटिलेटर पहुंचे। सरकार से हम पूछते हैं कि जो वेंटिलेटर आए थे वह कहां हैं। वो अभी भी डिब्बों में बंद हैं। स्कूली बच्चों को स्वेटर और जूते नहीं मिले। मिड डे मील नहीं मिल रहा है। जो दूध मिलता था वह भी बंद हो गया। सरकार यह बताए कि इन्वेस्टर मीट में जो एमओयू किये गए थे उसमें कितना निवेश आया।

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सदन में कह रहे हैं कि पटककर मारना चाहिए, ये सरकार के मुखिया की भाषा है। हम ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करते। लैपटॉप के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को लैपटॉप चलाना नहीं आता है। अखिलेश ने कहा कि जब मैं सीएम का भाषण सुन रहा था, वो ऐसे जवाब दे रहे थे, जैसे पिछले चार साल में सरकार ने दायरे और मर्यादा में रहकर काम किया हो। इंस्टीट्यूशन का जितना नुकसान बीजेपी ने किया उतना किसी ने नहीं किया।

    यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- ढाई साल का बच्चा टोपी पहने व्यक्ति को समझता है गुंडा