UP Politics: सपा का आरोप, भाजपा सरकार ने होली व दीपावली पर मुफ्त गैस सिलिंडर देने का पूरा नहीं किया वादा
UP News सपा ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलिंडर देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने मुफ ...और पढ़ें

लखनऊ, एजेंसी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सरकार पर होली और दिवाली पर उज्ज्वला योजना (Ujjwala Scheme) के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलिंडर देने के अपने चुनावी वादे को पूरा नहीं करने के लिए निशाना साधा है। वहीं, भाजपा ने सपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
भाजपा से बड़ा झूठा व धोखेबाज कोई नहीं
सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को ट्वीट किया कि झूठे वादे करने में योगी सरकार नंबर वन है। चुनाव के समय उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को होली और दीपावली पर एक-एक सिलिंडर मुफ्त देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने मुफ्त में सिलिंडर नहीं दिया। साथ ही सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा से बड़ा झूठा और धोखेबाज कोई नहीं है।
सपा ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कानपुर देहात से एक वीडियो साझा किया जिसमें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया कि उन्हें होली और दिवाली के दौरान मुफ्त गैस सिलिंडर नहीं मिला और वह लोग घर में चूल्हे पर खाना पका रहे हैं।
वादा पूरा करने में नंबर वन यूपी सरकार
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सपा पर पलटवार करते हुए 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि योगी सरकार गांव-गरीब-किसान के लिए काम कर रही है और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादों को पूरा करने में उत्तर प्रदेश सरकार देश में नम्बर एक पर है।
अखिलेश यादव के आदर्श बने अरविंद केजरीवाल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सपा प्रमुख यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि झूठ बोलने के मामले में अखिलेश यादव के आदर्श अरविंद केजरीवाल बन गए हैं। उन्होंने दावा किया कि वादों को पूरा करने के मामले में प्रदेश सरकार का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है, सरकार दोबारा पांच साल के लिए बनी है और धीरे-धीरे सभी वादे पूरे होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।