Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Bewafa: इंदौर की घटना के बाद से फिर चर्चा में आया सोनम नाम, बेवफाई के बाद अब हत्या से भी जुड़ा नाम

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 12:20 PM (IST)

    Sonam Name Again Trending on Social Media after Murder of Raja Raghuvanshi इस वाक्य ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी थी और लोग इस बात से उत्सुक थे कि सोनम गुप्ता बेवफा क्यों है। कुछ समय बाद सोनम गुप्ता ने भी इस पर जवाब दिया और 2000 के नोट पर लिखा ‘बेवफा तू है सोनवीर सिंह मैं नहीं’।

    Hero Image
    फिर चर्चा में आया सोनम नाम, बेवफाई से भी जुड़ा

    डिजिटल टीम, लखनऊ। इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम के नामजद होने के बाद से सोनम का नाम फिर बेहद चर्चा में है। वर्ष 2016 के बाद फिर बीते वर्ष मध्य प्रदेश के जबलपुर की सोनम यादव की चर्चा हुई। सोनम का विवाह 11 मई को इंदौर में हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ था। 20 मई को दोनों हनीमून पर शिलांग दौर पर निकले थे और 17 दिन बाद सोनम ने घर वालों को खुद फोन पर हत्या की कहानी सुनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम रघुवंशी और सोनम यादव से पहले सोनम गुप्ता का नाम बेहद चर्चा में था, हालांकि वो काल्पनिक था, लेकिन बेवफाई को लेकर सोनम गुप्ता ने दस रुपये के नोट पर अपने नाम का डंका बजवाया। उस पर बेवफाई का आरोप था और सोनम गुप्ता बेवफा है वाले मीम सोशल मीडिया ट्रेंड कर रहे थे।

    अब सोनम रघुवंशी पति की हत्या के बाद बेहद चर्चा में है और इसी हत्याकांड को लेकर सोनम का नाम फिर सोशल मीडिया के ट्रेंड में है। सोशल मीडिया पर राजा रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा होते ही लोगों ने सोनम गुप्ता को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया। लोग कह रहे हैं सोनम बेवफा तो थी है लेकिन अब वो हत्यारन भी हो गई है। सोनम रघुवंशी जब अपने हनीमून पर गई तब अपने सारे गहने अपने साथ लेकर गई और अपने घर वालों को यह कहीं की वहां वह फोटो शूट करवाएगी।

    सोनम गुप्ता बेवफा है

    ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ वाक्य कुछ वर्ष पहले सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था, जो कि नोटों पर लिखा हुआ था। यह एक मजाक था, जो बाद में कई लोगों ने शेयर किया और मीम्स का विषय बना। वर्ष 2016 के आसपास, 10 रुपये के नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा हुआ एक नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वाक्य ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी थी और लोग इस बात से उत्सुक थे कि सोनम गुप्ता बेवफा क्यों है। कुछ समय बाद, सोनम गुप्ता ने भी इस पर जवाब दिया और 2000 के नोट पर लिखा ‘बेवफा तू है सोनवीर सिंह, मैं नहीं’।

    सोनम यादव भी हुई थी चर्चित

    वर्ष 2024 में मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 70 वर्ष के बुजुर्ग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया। उसे 53 लाख रुपये का चूना लगा और उन्होंने पुलिस में केस दर्ज करवाया है। मसूद हुसैन खान कुछ दिन पहले फेसबुक के माम से सोनम यादव नाम की लड़की के संपर्क में आए थे। सोनम यादव ने बाद में कॉल करके कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची लेकिन उसके पास लाखों रुपये का सोना है, जो कस्टम में फंस गया है। सोनम ने मसूद हुसैन से कहा कि सोने को छुड़ाने के लिए पैसे जमा करने पड़ेंगे। मसूद को भरोसा हो गया था और उन्होंने उसके बताए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद लड़की लगातार बात करती रही और भाई और दोस्तों के भी कम में फंसे होने की बात कह कर और पैसे मांगने लगी। मसूद सैन लगातार पैसे देते रहे। इसके बाद राल नाम के युवक की एंट्री होती है। राहुल और सोनम खुद को भाई-बहन बता रहे थे।

    यह भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder Case : पुलिस सोनम को लेकर सुबह चार बजे पहुंची थी जिला अस्पताल, 20 मिनट तक हुआ था उसका उपचार

    क्या होता है सोनम नाम का अर्थ

    सोनम प्रचलित नाम है जो हिंदी, तिब्बती और अन्य भाषाओं में प्रयोग किया जाता है। इसका अर्थ है ‘सुनहरा’ या ‘सुंदर’ और यह आमतौर पर लड़कियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ‘सोनम’ नाम कुछ भारतीय और तिब्बती संस्कृतियों में भी पाया जाता है, जहां इसका अर्थ ‘योग्यता’ या ‘संयोग’ होता है। सोनम नाम के महिलाएं कुंभ राशि की होती हैं। खुद पर कंट्रोल रखने वाली और बहुत नरम दिल की होती हैं सोनम नाम की लड़कियां। इनमें गुणों की कोई कमी नहीं होती है। सोनम नाम की महिलाएं बुद्धिमान होने के साथ-साथ अपनी समझदारी पर गर्व भी करती हैं।

    यह भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में ललितपुर के चार युवकों को किया गया गिरफ्तार