Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raja Raghuvanshi Murder Case : पुलिस सोनम को लेकर सुबह चार बजे पहुंची थी जिला अस्पताल, 20 मिनट तक हुआ था उसका उपचार

    Raja Raghuvanshi Murder Case काशी चाय जायका से सोनम रघुवंशी को लेकर पुलिस सुबह चार बजे जिला अस्पताल पहुंची। यहां पर उसका 20 मिनट तक चेकअप किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। जिला अस्पताल से रघुवंशी को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है।

    By Abhishek Srivastava Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Mon, 09 Jun 2025 03:45 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस सोनम को लेकर चार बजे पहुंची थी जिला अस्पताल

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर : इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या के मामले में पत्नी सोनम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। रात में करीब दो बजे नंदगंज के काशी चाय जायका पहुंची सोनम को देखकर वहां पर लोग घबरा गए। बदहवास हालत में मिली सोनम कुछ भी बोलने की हालत में नहीं थी। इसके बाद काशी चाय जायका के संचालक से मोबाइल फोन लेकर ‍उसने अपने भाई से बात की तो फिर राजा रघुवंशी की हत्या का राज खुला। फिलहाल वह वन स्टाप सेंटर में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर के नंदगंज के काशी चाय जायका से सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi arrest)को लेकर पुलिस सुबह चार बजे जिला अस्पताल पहुंची। यहां पर उसका 20 मिनट तक चेकअप किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। जिला अस्पताल से उसे वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। जिले की पुलिस मेघालय पुलिस के आने का इंतजार  कर  रही  है।

    काशी चाय जायका के मालिक साहिल यादव ने बताया कि वह पैदल ही पहुंची थी। उसने मोबाइल मांगा और भाई से बात की और फिर रोने लगी। इसके बाद सोनम के भाई ने साहिल से यहां का पता पूछा। इसके करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची और सोनम को अपने  साथ  लेते  गई।

    सोनम रघुवंशी का शादी से पहले ही उसके पिता के प्लाईवुड कारखाने के कर्मचारी राज कुशवाह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह उम्र में सोनम से पांच वर्ष छोटा है। गत 11 मई को सोनम की शादी इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी से हुई। स्वजन मेट्रोमोनियल साइट से संपर्क में आए थे। शादी के बाद 20 मई को दोनों हनीमून पर शिलांग गए। वहां 23 मई को राजा ने अंतिम बार फोन पर अपनी मां से बात की थी। उसके बाद से दोनों लापता हो गए।

    स्वजनों ने शिलांग पहुंचकर उन्हें तलाशा। दो जून को राजा का शव मिला लेकिन सोनम लापता थी। यह तो सामने आ गया कि राजा की हत्या की गई। स्वजन अनुमान लगा रहे थे कि लापता सोनम को बांग्लादेश में मानव तस्करी के तहत ले जाया जा सकता है। सोमवार को गाजीपुर में सोनम के मिलने के बाद प्रकरण में चौंकाने वाले राजफाश से हर कोई हैरत में है। इंदौर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अब मेघालय पुलिस करेगी।

    उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि सोनम रघुवंशी ने सुबह करीब तीन बजे अपने परिवार का लोगों को फोन कर बताया कि वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है। गाजीपुर पुलिस उसे अस्पताल ले गई और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर ले गई। इस मामले की जांच के लिए मेघालय पुलिस इंदौर में मौजूद थी। गाजीपुर पहुंचते ही सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस को सौंप दिया जाएगा। यूपी पुलिस ने सोनम रघुवंशी से पूछताछ  नहीं  की  है।

    पुलिस के अनुसार सोनम का प्रेमी राज कुशवाह भी राजा की हत्या की साजिश में शामिल है। राजा की हत्या में उसकी पत्नी सोनम को गाजीपुर से और सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा के दोस्त आकाश राजपूत को ललितपुर में उसके गांव से पकड़ा गया है। एसआईटी जांच में पता चला कि सोनम और राज ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। अब तक सोनम व आकाश को उत्तर प्रदेश से और दो अन्य को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।