Smart Meters: अब बिजलीकर्मियों के घरों में भी लगेंगे स्मार्ट मीटर, विभाग ने जारी किया नया आदेश
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन अब बिजली कर्मचारियों के घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाएगा। यह निर्णय काउंटिंग के उद्देश्य से लिया गया है और कर्मचारियों की ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के घर पर स्मार्ट मीटर लगने के बाद अब बिजली कर्मियों के घरों में भी इनको लगाने की तैयारी हो रही है। कॉर्पोरेशन अध्यक्ष ने इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारियों के घरों पर भी स्मार्ट मीटर केवल काउंटिंग के लिए लगाए जा रहे हैं, इसमें उनकी सुविधा खत्म नहीं की जाएगी। सभी संगठनों द्वारा इसके लिए सहमति देने के बाद ही यह निर्णय लिया गया है।
मंगलवार को समीक्षा बैठक में कॉरिपोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत बिल वसूली बढ़ाई जाए। जितनी बिजली दें, उतना राजस्व वसूलें। लक्ष्य के अनुरूप जो वसूली नहीं करेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को चिह्नित किया जाए। उन्होंने सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
कहा कि स्मार्ट मीटरिंग से उपभोक्ताओं को फायदा होगा। गर्मियों में आपूर्ति को लेकर सजगता बरतने और उपभोक्ता को भी सूचित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे।
चिनहट में तीन घंटे बिजली न आने पर मांगा स्पष्टीकरण
कारपोरेशन अध्यक्ष ने चिनहट (लखनऊ) में तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर क्षेत्र के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई और स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता से पूछा कि आपको अवर अभियंता ने क्यों सूचित नहीं किया। आपने अवर अभियंता पर जिम्मेदारी तय करते हुये कार्रवाई क्यों नहीं की। विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंचाने पर जीरो टालरेंस की नीति लागू है। यदि कोई भी इसमें बाधा पहुंचायेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।