Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: स्मार्ट मीटर को नेट मीटर में परिवर्तित करने के लिए RMS में दी गई एक नई सुविधा, SOP जारी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:07 PM (IST)

    UPPCL Smart Meter उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने स्मार्ट मीटर को नेट मीटर में बदलने के लिए बिलिंग प्रणाली में नई सुविधा शुरू की है। इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है जिसमें चरणबद्ध दिशा-निर्देश हैं। अधिकारियों को एसओपी का प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    स्मार्ट मीटरों को नेट मीटर में परिवर्तित करने की एसओपी जारी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने स्मार्ट मीटर को नेट मीटर में परिवर्तित करने के लिए बिलिंग प्रणाली (आरएमएस) में एक नई सुविधा दी है। सुविधा का उपयोग करने में सहायता के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) विकसित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारपाेरेशन की आईटी इकाई के अधीक्षण अभियंता अरविंद सिंह द्वारा इस संबंध में जारी पत्र के अनुसार एसओपी में आरएमएस (सीसीबी) के तहत मानकीकृत तरीके से स्मार्ट मीटर को नेट मीटर में परिवर्तित करने के लिए चरण-दर-चरण विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

    एसओपी का प्रसार करने का निर्देश

    कारपोरेशन के निदेशक वाणिज्य सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे गए पत्र में सभी संबंधित क्षेत्रीय उपयोगकर्ताओं तक एसओपी का प्रसार करने का निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Smart Meter: यूपी के इस ज‍िले में स्‍मार्ट मीटर से की गई ऐसी हरकत, ब‍िजली कनेक्‍शन तो काटा ही... कर दी बड़ी कार्रवाई