Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter: यूपी के इस ज‍िले में स्‍मार्ट मीटर से की गई ऐसी हरकत, ब‍िजली कनेक्‍शन तो काटा ही... कर दी बड़ी कार्रवाई

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:54 PM (IST)

    बरेली में स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान में गड़बड़ी सामने आई है। रिठौरा क्षेत्र में लगने वाले मीटर ठेका कंपनी के कर्मियों के घर पर पाए गए। बिजली विभाग ने बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया है और कंपनी ने कार्यदायी संस्था को काम से रोक दिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।

    Hero Image
    स्‍मार्ट मीटर को लेकर बड़ा खेल।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बरेली। जिले भर में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चल रहा है। विद्युत विभाग ने इंटेली स्मार्ट कंपनी को इसका ठेका दिया है। रिठौरा क्षेत्र में लगने के लिए दिया गया स्मार्ट मीटर कार्यदायी संस्था की सहायक (पेटीदार) द्रोपदी इंटरप्राइजेज के कर्मियों के घर लगा मिला। कर्मियों ने दो दिन पहले घर पर लगा मीटर जल जाने की बिजली निगम को जानकारी न देकर खुद ही स्मार्ट मीटर लगा लिया। मामले की जानकारी पर सनसिटी उपकेंद्र के एसडीओ व जेई ने दोनों मीटर लेकर 56 हजार रुपये बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया। मामले में बकाया भुगतान भी जमा कर दिया गया। वहीं, मामले की जानकारी पर इंटेली स्मार्ट कंपनी ने द्रौपदी इंटरप्राइजेज को काम करने से रोक दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट मीटर लगाने वाली कार्यदायी संस्था इंटेली स्मार्ट के सहायक ठेकेदारों ने बीते शनिवार को सनसिटी उपकेंद्र पहुंचकर लाइनमैन देने का दबाव बनाया था। इसके साथ ही कारण पूछने वाले टीजी टू के साथ मारपीट की थी। इस प्रकरण में द्रौपदी इंटरप्राइजेज के मोनिस शंखधार व उसके भाई गोल्डी समेत तीन अज्ञात के खिलाफ इज्जतनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

    प्रकरण संज्ञान में आने पर अधिकारियों के निर्देश पर आरोपितों के घर पर लगे बिजली कनेक्शन की जांच हुई तो उनके घर पर रिठौरा की किसी मुन्नी देवी के नाम से जारी स्मार्ट मीटर लगा मिली। जबकि उनके घर पर उर्वशी शर्मा नाम से कनेक्शन था, जिस पर 56 हजार रुपये बिल बकाया था। पूछताछ में बताया कि मीटर जलने पर उन्होंने स्मार्ट मीटर लगा लिया।

    मामले में वाणिज्य वर्टिकल प्रथम के एसडीओ विक्रांत सैनी, जेई पंकज के साथ आरोपियों के घर से मीटर निकालकर अपने कब्जे में लेकर इंटेली स्मार्ट को जानकारी दी है। इस मामले में जल्द ही एक और प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

    टीजी टू के साथ मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है, मीटर बदलने के मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।- ज्ञान प्रकाश, मुख्य अभियंता जोन प्रथम

    यह भी पढ़ें- Cyber Fraud: स्मार्ट मीटर अपडेट करवाने के नाम पर ठगी, उपभोक्ता को लगाया लाखों का चूना