Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Fraud: स्मार्ट मीटर अपडेट करवाने के नाम पर ठगी, उपभोक्ता को लगाया लाखों का चूना

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:32 PM (IST)

    मधुबनी में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को बिजली स्मार्ट मीटर अपडेट करने के नाम पर 1 लाख 98 हजार रुपये की ठगी की। अनजान व्यक्ति ने फोन कर मीटर अपडेट करने के लिए कहा और 29 रुपये का रिचार्ज करवाया। इसके बाद जयप्रकाश के खाते से पैसे कट गए। उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।

    Hero Image
    बिजली स्मार्ट मीटर अपडेट करवाने के बहाने 1.98 लाख रुपए की ठगी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। बाबूबरही थाना क्षेत्र के श्याम सिधप बकसाही निवासी भोलेश्वर यादव के पुत्र जय प्रकाश से बिजली स्मार्ट मीटर अपडेट कराने के नाम पर 1 लाख 98 हजार रुपये की ठगी कर ली।

    इस संबंध में जयप्रकाश ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया कि बिजली ऑफिस से बोल रहे हैं, आपका बिजली स्मार्ट मीटर अपडेट नहीं है।

    अंजान व्यक्ति ने स्मार्ट मीटर अपडेट करने के लिए उन्हें फोन कॉल पर बने रहने को कहा। फिर उस व्यक्ति ने स्मार्ट मीटर अपडेट के लिए 29 रुपए का रिचार्ज करने को कहा। जयप्रकाश ने जब मीटर नंबर याद नहीं रहने कई बात कही तो उसे अनजान व्यक्ति ने नाम और मीटर नंबर भी सही -सही बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर अपराधियों के झांसे में आकर उन्होंने 29 रुपए का स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर दिया। दूसरे ही दिन उन्होंने अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक किया तो खाते से 1.98 लाख रुपये कट गए थे।

    उन्होंने तत्काल बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर इस संबंध में पूछताछ किया तब धोखाधड़ी की बात सामने आई। साइबर अपराधियों के द्वारा जयप्रकाश का मोबाइल हैक कर क्रमशः 1 लाख रुपये, 49 हजार तथा पुनः 49 हजार रुपये के कुल तीन लगातार ट्रांजैक्शन किया गया था।

    इस तरह साइबर अपराधियों ने कुल 1 लाख 98 हजार रुपए की ठगी कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल साइबर हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराया। फिर जिला साइबर थाना पहुंच अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

    comedy show banner
    comedy show banner